37.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर, नवांकुर संस्थाओं की एकदिवसीय जिलास्तरीय त्रैमासिक समीक्षा बैठक संपन्न

नवांकुर संस्थाओं की एकदिवसीय जिलास्तरीय त्रैमासिक समीक्षा बैठक संपन्न

नरसिंहपुर / मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला नरसिंहपुर के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु चयनित नवांकुर संस्थाओं की *एक दिवसीय त्रैमासिक समीक्षा बैठक* का आयोजन किया गया,जिसका शुभारंभ नर्मदा मैया के प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन,संगठन गीत एवं मंत्र के साथ किया गया।

*बैठक के प्रथम सत्र* में नवांकुर संस्थाओं को आवंटित सेक्टर की प्रोफाइल उसके अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत,ग्राम,ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, सीएमसीएलडीपी के छात्र तथा अद्यतन आयोजित सेक्टर स्तरीय बैठकों की जानकारी एवं नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों का ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों में प्रवास बैठक तथा की गई गतिविधियों की जानकारी की समीक्षा की गई।

*द्वितीय सत्र* में नवांकुर संस्थाओं द्वारा परिषद के तत्वधान में चलाए गए विभिन्न अभियानों जैसे *हर घर तिरंगा अभियान,अंकुर व त्रिवेणी अभियान,स्वच्छता अभियान,नव भारत साक्षर अभियान,ऊर्जा साक्षरता अभियान,नशामुक्ति अभियान के साथ-साथ जल संरक्षण व संवर्धन,गौ संवर्धन व संरक्षण तथा जैविक कृषि के साथ-साथ ग्राम विकास* के विभिन्न आयामों तथा समय-समय पर आयोजित प्रशिक्षण जैसे नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रस्फुटन समितियों का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण तथा जिला स्तरीय स्वैच्छिक संस्थाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला तथा परिषद द्वारा आयोजित समय-समय पर व्याख्यान मालाओं एवं शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन व मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान इत्यादि में सहभागिता तथा की गई गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की गई।

पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कान्हा शांति वनम हैदराबाद पर डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई तथा सीएमसीएलडीपी एमआईएस तथा नवांकुर संस्थाओं द्वारा समय पर समय पर सॉफ्टवेयर में अपडेट की गई गतिविधियों की समीक्षा की गई तथा उन्हें एमआईएस पोर्टल पर की जाने वाली गतिविधियों की फीडिंग संबंधित तकनीकी जानकारी प्रदान की गई।

संभाग समन्वयक द्वारा नवांकुर संस्थाओं द्वारा की जाने वाली गतिविधियां दस्तावेजीकरण,स्वयं का क्षमतावर्धन सेक्टर में प्रवास,विकासखंड स्तरीय बैठक,सेक्टर व तथा ग्राम स्तरीय बैठकों के माध्यम से लोगों तक शासन की योजनाओं की जानकारी व उनका प्रचार-प्रसार तथा परिषद द्वारा समय-समय पर चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों व गतिविधियों के क्रियान्वयन व संपादन संबंधी जानकारी दी गई

*बैठक के अंतिम में जिला समन्वयक श्री जयनारायण शर्मा द्वारा सभी को प्रस्फुटन व नवांकुर संस्थाओं की आगामी गतिविधियों व निर्धारित कार्य योजना अनुसार कार्यों के संपादन किए जाने तथा समस्त कार्यों का दस्तावेजीकरण व लेखा संधारण के साथ-साथ समस्त सामुदायिक गतिविधियों में लोगों की सहभागिता सुनिश्चित कराने एवं केंद्र व राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर चलाए जा रहे विभिन्न अभियान,योजनाओं व नवाचार के सकारात्मक पक्षों के साथ अंतिम व पात्र हितग्राही तक व योजनाओं में उनकी पहुंच सुनिश्चित हो इस दृष्टि से कार्य किए जाने के संबंध में सभी को निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान संभाग समन्वयक श्री रवि बर्मन

समन्वयक साईंखेड़ा श्री राममोहन रघुवंशी समन्वय श्प्रतीक दुबे, श्रीमति माधवी पाठक एवं सुश्री स्मिता दांडे नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे

Aditi News

Related posts