35.1 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गोटेगांव पुलिस ने 06 जुआडियों से 2 लाख 13 हजार रूपए नगद एवं एक स्विफ्ट कार व एक मोटरसाईकिल जप्त की

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में जुआ/सट्टे के कारोबार के विरूद्ध चलाया जा रहा विशेष अभियान, थाना गोटेगांव अंतर्गत 06 जुआडियों से 2 लाख 13 हजार रूपए नगद एवं एक स्विफ्ट कार एवं एक मोटरसाईकिल जप्त।

उल्लेखनीय है कि जिले में जुआ/सट्टा जैसे अवैध कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु धरपकड एवं अपराध एवं अपराधियों पर पूर्णतः नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अति. पुलिस अधीक्षक, नागेन्द्र पटेरिया, एसडीओपी नरसिंहपुर, मोनिका तिवारी, एसडीओपी, गोटेगांव भावना मरावी, एसडीओपी, तेन्दूखेडा सचि पाठक, एसडीओपी गोडरवारा रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत जुआ/सट्टा के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों की धरपकड की जा रही है।

जिला अंतर्गत जुआ/सट्टा के अवैध कारोबार में लिप्त अपराधियों की सूचना प्राप्त करने हेतु सक्रीय किए गए है मुखबिर :- जिला अंर्तगत चलाए जा रहे अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में मुखबिर तंत्र को सक्रीय कर सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी क्रम में सूचना प्राप्त हुयी कि थाना गोटेगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मनकवारा क्षेत्र में सनेर नदी के पास जंगल में कुछ लेग जुआ खेल रहे है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गयी जिसके परिणाम स्वरूप आरोपी 1-राकेश पिता महेश जैन निवासी भेडाघाट, 2- शुभम उर्फ गोलू पिता शोभराम निवासी कोदसा, थाना करेली, 3- सुरेन्द्र पिता हुल्कर पटैल निवासी मनकवारा, 4-विनायक पिता सुरेश चंद्र गुप्ता निवासी करेली, 5-ओमप्रकाश पिता रामसिंह निवासी सिमरी, 6-शेख सफीक पिता शेख शरीफ निवास किसरोद थाना शहपुरा, जिला जबलपुर को पैसो का हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पकडा गया जिनके पास से 52 ताश पत्ते, 2 लाख 13 हजार रूपये नगदी, एक स्विफ्ट कार, एक डीलक्स मोटरसाईकल एवं दो नग मोबाईल फोन जप्त किए गए है। आरोपियों के विरूद्ध थाना गोटेगांव में 729/2023 धारा 13 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीवद्ध किया गया है।

थाना गोटेगांव अंतर्गत 06 जुआडियों की धरपकड में इनकी रही मुख्य भूमिका :- थाना गोटेगांव अंतर्गत ग्राम मनकवारा क्षेत्र में सनेर नदी के पास जंगल में जुआ खेलते 06 जुआडियों की धरपकड में अति. पुलिस अधीक्षक, नागेन्द्र पटेरिया, एसडीओपी, गोटेगांव, भावना मरावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र बघेल, उप निरीक्षक विजय सेन, आरक्षक पंकज, आरक्षक विपिन पटेल, आरक्षक सचिन, आरक्षक जितेन्द्र, आरक्षक रवेन्द्र सिंह, आरक्षक राकेश, आरक्षक अतुल तिवारी, आरक्षक सुमित, महिला आरक्षक साईबर सेल कुमुद पाठक की मुख्य भूमिका रही है।

Aditi News

Related posts