33.1 C
Bhopal
May 1, 2024
ADITI NEWS
Uncategorized

नरसिंहपुर, बीज निगम के नरसिंहपुर व गाडरवारा केन्द्र में गेहूं एवं चना का बीज उपलब्ध

नरसिंहपुर । मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम के अंतर्गत बीज प्रक्रिया केन्द्र नरसिंहपुर एवं गाडरवारा में निर्धारित दर पर गेहूं एवं चना बीज की विभिन्न किस्में विक्रय के लिए उपलब्ध हैं। बीज पर अनुदान भी देय है। इस संबंध में नरसिंहपुर के लिए मोबाइल नम्बर 7987320515 और गाडरवारा के लिए मोबाइल नम्बर 9589683217 पर सम्पर्क किया जा सकता है। यह जानकारी क्षेत्रीय प्रबंधक जबलपुर ने दी है।

         इस सिलसिले में प्राप्त जानकारी के अनुसार रबी वर्ष 2020- 21 में नरसिंहपुर एवं गाडरवारा में विक्रय के लिए गेहूं की सुजाता, जैविक एचआई- 8713, एचआई 8737, एचआई 8759, एमपी 3211, जीडब्ल्यू 3382, जीडब्ल्यू 3288, जीडब्ल्यू 322, एचआई 1544, आरबीडब्ल्यू 4106, राज 4238, एचआई 1605 एवं डीबीडब्ल्यू 110 और चना की आरवीजी 202, आरवीजी 203, जेजी 12, जैविक जेजी 36 आदि किस्मों का बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

 उंची गेहूं की विक्रय दर 4050 रूपये प्रति क्विंटल, बोनी गेहूं की विक्रय दर 3600 रूपये प्रति क्विंटल और चना की विक्रय दर 7700 रूपये प्रति क्विंटल है। इन दरों पर शासन द्वारा निर्धारित अनुदान भी मिलेगा।

Aditi News

Related posts