19.1 C
Bhopal
December 3, 2023
ADITI NEWS
शिक्षा

बीआरसी ने अमले के साथ किया निरीक्षण 

बीआरसी ने अमले के साथ किया निरीक्षण

गाडरवारा। गत दिवस साईंखेड़ा बीआरसी गिरीश पटैल ने बीएसी संदीप स्थापक, मनीराम मेहरा एवं जनशिक्षक प्रशांत राय के साथ ग्राम महेश्वर, मेहरागांव एवं संसारखेड़ा की शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं का निरीक्षण किया। इसके अलावा बीएसी संदीप स्थापक ने ग्राम सेठान की शासकीय प्राथमिक शाला का निरीक्षण कर विद्यालय में टीएलएम, पुस्तकालय , किचिन गार्डन एवं मध्यान्ह भोजन का अवलोकन किया। उन्होंने शाला में गणेश शुक्ला एवं अनिरुद्ध अवस्थी द्वारा किए जा रहे कार्यो को सराहा। बीआरसी श्री पटैल ने भी निरीक्षण के समय बच्चों से बात कर उनके शैक्षिक स्तर का मूल्यांकन किया। उंन्होने शिक्षको से शाला के बच्चों को 19 जनवरी को ओलंपियाड में शामिल कराने एवं मूल्यांकन टेस्ट के जरिये बच्चों का आंकलन करने की बात पर जोर दिया। इसके अलावा नवभारत साक्षरता अभियान में अधिक से अधिक असाक्षरों को जोड़ने के निर्देश दिए।

Related posts