35.1 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

भोपाल,कर्मायणी जन कल्याण समिति के द्वारा लगाया गया निःशुल्क चिकत्सा शिविर,चिकित्सको ने दी अपनी अपनी सेवाए निःशुल्क।

कर्मायणी जन कल्याण समिति के द्वारा लगाया गया निःशुल्क चिकत्सा शिविर,चिकित्सको ने दी अपनी अपनी सेवाए निःशुल्क।

भोपाल कर्मायणी जन कल्याण समिति के द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भोपाल नगर के बाबड़िया खुर्द गाँव में 30 अप्रैल को आयोजित किया गया। इसमें एलोपैथी, होम्योपैथी, आयुर्वेद डॉक्टरों की टीम सहित नेत्र व दन्त चिकित्सक एवं पैथोलॉजी लैब की 5 सदस्यीय टीम ने अपनी अपनी सेवाएं दी। शिविर में ब्लडप्रेशर, नाड़ी, शुगर, थायरॉइड एवं नेत्र आदि की नि:शुल्क जाँच की व्यवस्था रखी गई थी। शिविर में रिकॉर्ड 150 से ज्यादा मरीजों का उपचार कर उन्हें नि:शुल्क दवाईयां भी दी गई।

इस शिविर में डैक्टरो की खास उपस्तिति रही, एलोपैथिक चिकित्सक डॉ. आर. के. साहू, होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ एच.पी. सक्सेना एवं डॉ. आकांक्षा हिंगवासिया व उनकी सहयोगी स्टॉफ, आयुर्वेदिक चिकित्सक वैद्यराज रामभरोस साहू, दन्त चिकित्सक डॉ. निशा साहू, नेत्र चिकित्सक डॉ. देव कुमार परमार, मनीष पवार, महेश जाटभ, पैथोलॉजी लैब से अभिषेक पटेल, आकाश कुमार, दीनदयाल गोयल,गौरव चौहान, आदि की भूमिकाएं सराहनीय रहीं।

कार्यकर्म का उद्घाटन मां कर्मा की पूजा अर्चना और दीप प्रज्ज्वलित कर एवं रिबन काट कर, रामगोपाल राजपूत राष्ट्रीय अध्यक्ष लोधा लोधी समाज के द्वारा करवाई गई, इस शिविर में अहम भूमिका में लालचंद गुर्जर ग्राम बावड़िया खुर्द जनपद सदस्य वार्ड क्रमांक 12, जनपद पंचायत फंदा भोपाल, तथा रघुवीर मीणा पंचायत पड़रिया जाट सरपंच प्रमुख थे। अतिथियो के रूप में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के मुख्य राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष किशोर कुमार साहू, संभागीय युवाध्यक्ष विमल साहू, प्रदेश प्रचार प्रसार सचिव संतोष राज साहू, प्रदेश अपर महामंत्री मुकेश साहू (टैंकर), सेवकराम साहू, प्रदीप साहू, मुकेश साहू मिनाल रेसिडेंसी,बाबूलाल साहू, राजेश साहू शिक्षक सेमरा, मुन्नालाल साहू, मुकेश साहू (कोलार), आशुतोष साहू, जया साहू सहित लगभग 200 से ज्यादा ग्रामीणों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के समापन के पश्चात जनपद सद्स्य लालचंद गुर्जर ने अपने निवास पर पधारे हुऐ सभी चिक्त्सको सहित अतिथियों को भोजन कराया।
अंत में कर्मायणी जन कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति-किशोर साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती हेमलता- विमल साहू, सचिव-डॉ भानू-नीरज साहू, संयुक्त सचिव श्रीमती सुनीता-सेवकराम साहू, कोषाद्यक्ष श्रीमती नीलम-संतोष राज साहू तथा सदस्य श्रीमती नीता प्रदीप साहू एवं श्रीमती रंजना-मुकेश साहू ने चिकित्सा शिविर में उपस्थित सभी चिकित्सकों तथा पैथोलॉजी के सदस्यो को पुष्पहार,पुष्प गुच्छ तथा प्रशस्ति सम्मान पत्र देकर सम्मान किया, तथा कार्यक्रम की अपार सफलता हेतु सभी चिकित्सको एवं अतिथियों को ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित कर साधुवाद दिया।

Aditi News

Related posts