28.1 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

भोपाल,थाना क्राइम ब्रांच की टीम नें आईपीएल सटोरिये गिरोह को धर दबोचा,  ऑनलाईन हारजीत का दाव लगाते हुए सट्टा खिलाने वाले आठ सटोरियो को क्राइम ब्रांच भोपाल ने किया गिरफ्तार

भोपाल,थाना क्राइम ब्रांच की टीम नें आईपीएल सटोरिये गिरोह को धर दबोचा,

ऑनलाईन हारजीत का दाव लगाते हुए सट्टा खिलाने वाले आठ सटोरियो को क्राइम ब्रांच भोपाल ने किया गिरफ्तार

आरोपीयों के कब्जे से नगदी 34,250/- रुपये एवं 27 मोबाईल , एक एलईडी टीवी , एक लैपटाप ,एक काल मैनेजमेंट सिस्टम जिसकी कुल कीमत 03 लाख 05 हजार बरामद।

आरोपीगण अवैध रूप से आईपीएल क्रिकेट मैचों की सट्टे की आईडी बनाकर अवैध रूप से क्रिकेट सट्टा लगाते थे।

आरोपीगण के मोबाइल से जप्त हुआ लाखों का हिसाब ।

लेन देन के आधार पर की जा रही है अन्य आरोपीगणों की तलाश ।

आरोपियों के भोपाल मे रहकर नर्मदापुरम, पिपरिया क्रिकेट सटोरियों से तार जुड़े होने की जानकारी प्राप्त कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है-

 

भोपाल : दिनांक 23 .04. 2023 – शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अनुराग शर्मा द्वारा जुआ, सट्टा, मादक पदार्थ एवं माइनर एक्ट की कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है ।

 

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त श्री श्रुतकीर्ती सोमवंशी एवं अति. पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शेलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती बिट्टू शार्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अनूप कुमार उईके उनकी टीम द्वारा वर्तमान मे चल रहे आईपीएल क्रिकेट पर हारजीत का दाब लगाकर सट्टा लगाने वाले आठ आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

 

*घटनाक्रम-* थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच के नेतृत्व में टीम द्वारा दिनांक 22.04.2023 को क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की हिमालय रेसींडेसी मिसरोद रोड भोपाल के पास एक तीन मंजिला मल्टी मे एक फ्लैट के अंदर कुछ लोग आईपीएल पर हार जीत का दांव लगाकर आनलाइन क्रिकेट का सट्टा लिख रहे है कि सूचना तस्दीक हेतु क्राइम ब्रांच की टीम वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर मौके पर पहुची तो मौके पर देखा कि हिमालय रेसींडेसी मिसरोद रोड भोपाल के पास एक तीन मंजिला मल्टी मे एक फ्लैट के अंदर में कुछ लोग पैसो का दाव लगाकर क्रिकेट का आइपीएल सट्टा लिख रहे है जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा जिनसे पूछताछ की एवं जामा तलाशी ली गई ।

 

बरामद मशरुका-आरोपियों के पास आईपीएल का सट्टा लगाने वाले एप्पल, ओप्पो, रियलमी, वीबो कंपनी के कुल 27 मोबाईल फोन , एक एलईडी टीव्ही, एक लैपटाप तथा नगदी 34,250/- रुपये मिले।

 

गिरफ़्तार आरोपीगण-

 

1. बज्रमोहन चौरसिया पिता गोपाल प्रसाद चौरसिया उम्र -39 साल नि.गल्स् स्कूल के सामने साडिया रोड पिपरिया नर्मदापुरम ।

 

2. कपिल शर्मा पिता महेश कुमार शर्मा उम्र-40 साल नि. बी.वी. गिरी वार्ड पचमढी रोड पिपरिया।

 

3. अंकित राय पिता कमलेश राय उम्र 31 साल नि. स्टेशन रोड खेरुआ रोड सानीचौका नरसिंहपुर।

 

4. अमित साहू पिता अशोक साहू उम्र 38 साल नि. बस स्टैण्ड के पास राजीव वार्ड गाडरवाडा।

 

5. सुरेन्द्र राय पिता वंशीधर राय उम्र 38 साल नि.गुड बाजार सानीचौक नरसिंहपुरा ।

 

6. राकेश कुमार पिता स्व. रघुवीर सिंह उम्र 36 साल नि.आजाद वार्ड पिपरिया।

 

7. प्रदीप कुमार पिता श्यामसिंह उम्र 30 साल नि. शोभापुर निवारी जिला नर्मदापुरम थाना सोहागपुर।

 

8. जितेन्द्र रोहेला पिता स्व. शंभु दयाल रहेला उम्र 44 नि.ग्राम वीजनवाडा पचमढी रोड पिपरिया

 

आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ पर पता चला कि आरोपी दिनांक 22.04.2023 चल रहे आईपीएल मैच पर अवैध रुप से हारजीत का दाब लगाकर सट्टा लिख रहे है । सट्टा खेलने के संबध मे लायसेंस वैध कागजात मांगे जो नहीं होना बताया सभी 08 आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अनूप उईके, उनि प्रमोद शर्मा, उनि अंकित नायक , सउऩि साबिर खान, सउऩि गजेनद्र सिंह , सउनि राजेन्द्र सिंह धाकड, सउनि राजकुमार इवने , प्र.आर. श्याम सिंह तोमर, आर. संतोष खरे , आर. मुकेश वर्मा, आर. जितेन्द्र चंदेल आर. हेमेन्द्र विट्टळ , आर. आशीष हिंडोरिया म.आर. मनीषा राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

 

Aditi News

Related posts