31.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
राजनीतिसामाजिक

भोपाल में ‘लाड़ली लक्ष्मी वाटिका’ का लोकार्पण कर लाडलियों के साथ पौधारोपण किया

भोपाल में ‘लाड़ली लक्ष्मी वाटिका’ का लोकार्पण कर लाडलियों के साथ पौधारोपण किया। इस अवसर पर साथी श्री विष्णु दत्त शर्मा जी, श्री रामेश्वर शर्मा जी, बहन श्रीमती कृष्णा गौर जी, बहन श्रीमती मालती राय जी एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित रहे। आज एक अद्भुत और ऐतिहासिक दिन है। मेरी लाडली लक्ष्मी बेटियां, तुम हमेशा खुश रहो, मुस्कुराते रहो, हमेशा आगे बढ़ते रहो। तुमने अगर सफलता का आसमान चूम लिया तो मामा की जिंदगी धन्य हो गई। आज मेरी लाड़ली लक्ष्मी बेटियां मध्यप्रदेश के हर जिले में
लाडली लक्ष्मी वाटिका में पेड़ पौधे लगा रही हैं। आज लाड़ली लक्ष्मी दिवस है। आज सभी 52 जिलों में एक रोड का नाम लाड़ली लक्ष्मी पथ रखा जा रहा है। लक्ष्मी वाटिका के पेड़ भी सुरक्षित रहेंगे। जैसे जैसे लाड़ली लक्ष्मी वाटिका के पेड़ बढ़ेंगे, मेरी बिटिया भी लगातार आगे बढ़ती जाएंगी।

मैं लाड़ली लक्ष्मी बेटियां के माता पिता से भी कहना चाहता हूं कि बेटियों के लालन, पालन, पोषण में आप अकेले नहीं है। आपका भाई भी आपके साथ है, भारतीय जनता पार्टी की सरकार भी आपके साथ खड़ी है। जैसे-जैसे ये पौधे बढ़ेंगे, मेरी बेटियां भी बढ़ती जायेंगी। लाडली लक्ष्मी बेटियों की जिंदगी केवल खुद के लिए नहीं है, बल्कि ये पर्यावरण को बचाने के लिए भी कार्य कर रही हैं। आज मेरी लाड़ली लक्ष्मी बेटियां मध्यप्रदेश के हर जिले में लाडली लक्ष्मी वाटिका में पेड़ पौधे लगा रही हैं।

आज लाड़ली लक्ष्मी दिवस है। आज सभी 52 जिलों में एक रोड का नाम लाड़ली लक्ष्मी पथ रखा जा रहा है। लक्ष्मी वाटिका के पेड़ भी सुरक्षित रहेंगे। ये पौधे हमें ऑक्सीजन देते हैं, जिससे हमें जिंदगी मिलती है। मेरी बेटियों, आज हम सबने पौधे के रूप में जिंदगी लगाई है। हमारी जिंदगी भी वृक्षों की भांति उपयोगी हो। मेरी लाडली बेटियों, आप अपनी जिंदगी की बेहतरी के लिए काम तो करें ही, साथ ही मध्यप्रदेश और देश की जिंदगी में भी नया सवेरा लाने के लिए काम करें, क्योंकि आप लाडली लक्ष्मी बेटियां हैं।

Aditi News

Related posts