31.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
व्यापार समाचार

मन्दसौर,ऑक्सीटॉसिन एवं अन्य कीटनाशक दवाईयों का रिकॉर्ड चेक कर नमूने लिए गये

मन्दसौर। कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देशानुसार औषधि निरीक्षक मंदसौर द्वारा फलों, सब्जियों की अप्रत्याशित वृद्धि कारक एवं पशुओं में दुग्ध की मात्रा बढ़ाने के लिए दुरुपयोग होने वाली ऑक्सीटॉसिन ड्रग एवं अन्य कीटनाशक दवाइयों का मंदसौर शहर में स्थित मेडिकल स्टोर्स पर निरीक्षण कर रिकॉर्ड चेक किया गयाI इसी तारतम्य में महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर स्थित शारदा मेडिकल स्टोर, अरुण मेडिकल स्टोर एवं आनंद मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया एवं दस्तावेजों को खंगाला गया इस दौरान नई आबादी स्थित श्रीजी मेडिकल स्टोर से कफ सिरप का एक नमूना लिया गया। साथ ही जिला चिकित्सालय के पास स्थित सत्य प्रेम मेडिकल स्टोर एवं महाकाल केमिस्ट का निरीक्षण कर अमानक स्तर की औषधि का संदेह होने पर दर्द निवारक ऑइंटमेंट एवं गैस में काम आने वाली टेबलेट के नमूने लिए गए जिनको राज्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है I अमानक संबंधी रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई कर प्रकरण कोर्ट में पेश किया जाएगा I
    निरीक्षण उपरांत सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को मानव स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली दवाओं का विक्रय नहीं करने हेतु हिदायत दी गई। नियम पालन न करने की स्थिति में लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जावेगी।

Aditi News

Related posts