35.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 4 किलो 900 ग्राम जबलपुर,गांजा कीमती लगभग 1 लाख रूपये का जप्त*

*मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 4 किलो 900 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख रूपये का जप्त*

 

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज के मार्गदर्शन में थाना बेलबाग की टीम को 4 किलो 900 ग्राम गांजा के साथ आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा गया है।

थाना बेलबाग में आज दिनॉक 16-10-2022 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बल्ली मार्केट के पीछे मैदान में एक 25-26 साल का युवक खडा है जो कि लाल नीले रंगे की चौकडी वाली फुल शर्ट तथा हल्के नीले रंग की पहने हुये है जो हाथ मे नीले रंग का पुराना थैला पकडे हुये है, थेैले के अंदर गांजा रखे हुये है, किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा है, यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडा जायेगा। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी मुखबिर के बतायेनुसार हुलिये का एक युवक खडा मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिसे घेराबंदी कर पकड़ा, नाम पता पूछने पर अपने नाम जयदीप सोनकर पिता नीलकमल सोनकर उम्र 25 वर्ष निवासी सामुदायिक भवन के पास भरतीपुर बताया, सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर कब्जे मे रखी हुई थैले के अंदर मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ मिला, जो तौल करने पर कुल 4 किलो 900 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख रूपये का होना पाया गया जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।

 

*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपीें को रंगे हाथ गांजे के साथ पकड़ने में थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट के नेतृत्व में उप निरीक्षक मुनीश कोल, पीएसआई विजय धुर्वे, सहायक उप निरीक्षक अरविंद तिवारी, प्रधान आरक्षक शेर सिंह, जोगेन्दर, देवेन्द्र उपाध्याय, कवीन्द्र पटेल, आरक्षक मिथलेश पवन की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts