39.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
हैल्थ

मुख्यमंत्री चौहान द्वारा लक्ष्मी नारायण मेमोरियल हॉस्पिटल का नरसिंहपुर में शुभारंभ

मुख्यमंत्री चौहान द्वारा लक्ष्मी नारायण मेमोरियल हॉस्पिटल का नरसिंहपुर में शुभारंभ

नरसिंहपुर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जन सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए नव निर्मित सर्वसुविधायुक्त लक्ष्मी नारायण मेमोरियल हॉस्पिटल का फीता काटकर शुभारंभ जिला मुख्यालय नरसिंहपुर में छिंदवाड़ा बायपास पर शनिवार को किया।

मुख्यमंत्री द्वारा स्व. श्री राव लक्ष्मी नारायण सिंह की प्रतिमा का अनावरण

इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हॉस्पिटल परिसर में स्व. श्री राव लक्ष्मी नारायण सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया।

मुख्यमंत्री ने रोपा बादाम का पौधा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अस्पताल परिसर में बादाम का पौधा भी रोपा।

मुख्यमंत्री ने किया हॉस्पिटल का मुआयना

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लक्ष्मी नारायण मेमोरियल हॉस्पिटल के विभिन्न कक्षों का जनप्रतिनिधियों के साथ मुआयना किया।

इस अवसर पर प्रदेश के खनिज साधन व श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी, लोकसभा सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह, विधायक श्री रामपाल सिंह, श्री जालम सिंह पटैल, श्री विजय पाल सिंह, श्री ठाकुर दास नागवंशी, श्री संजय शर्मा, श्रीमती सुनीता पटैल व श्री प्रेम शंकर शर्मा, कलेक्टर श्री रोहित सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव, श्री अभिलाष मिश्रा एवं श्री माधवदास अग्रवाल, श्री मैथिलीशरण तिवारी, लक्ष्मी नारायण मेमोरियल हॉस्पिटल के संचालक डॉ. राव अमन प्रताप सिंह, डॉ. यशस्विनी नंदा, श्रीमती हेमलता राव, श्री राव अनुज प्रताप सिंह, श्रीमती मंजू राव, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह के पिताजी स्व. श्री राव लक्ष्मी नारायण सिंह की स्मृति में जिला मुख्यालय पर यह हॉस्पिटल शुरू किया गया है। यह ट्रामा केयर के साथ पहला 120 बिस्तरीय मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल है। इस अस्पताल में आपातकालीन हृदय देखभाल, 9 स्पेशलिटीज और दो सुपर स्पेशलिटीज की सुविधा रहेगी। यहां व्यस्क आईसीयू, एनआईसीयू, ऑपरेशन के लिए 4 मेजर व माइनर ओटी, आपातकालीन परिस्थिति में अनुभवी विशेषज्ञों चिकित्सक विशेषज्ञों द्वारा सर्जरी और कैथ लैब/ एंजियोप्लॉस्टी की सुविधायें सप्ताह के सातों दिन व चौबीस घंटे उपलब्ध रहेंगी। इस अस्पताल में एंजियोग्राफी, सिटी स्कैन, 2 डी इको, ईसीजी, यूएसजी, पैथोलॉजी, एफएनएसी, टीएमटी, एक्स- रे व होल्टर मॉनीटरिंग की जांच सुविधायें लोगों को मिलेंगी। इस अस्पताल में कॉर्डियोलॉजी, नाक, कान, गला, न्यूरोसर्जरी, जनरल मेडीसिन व सर्जरी, शिशु रोग, आब्स्ट्रेक्टिव गायनेकोलॉजी, नेत्र रोग, बेहोशी, पैथोलॉजी, फिजियोथैरेपी, रेडियोलॉजी एवं हड्डी रोग के डिपार्टमेंट्स बनाये गये हैं।

Aditi News

Related posts