37.1 C
Bhopal
May 14, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 2.0 पाटन में आयोजित शिविर में 21 दिव्यांगों के बने विकलांगता प्रमाण पत्र

पाटन में आयोजित शिविर में 21 दिव्यांगों के बने विकलांगता प्रमाण पत्र

 

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 2.0 : – पाटन में आयोजित शिविर में 21 दिव्यांगों के बने विकलांगता प्रमाण पत्र

पाटन में आयोजित शिविर में 21 दिव्यांगों के बने विकलांगता प्रमाण पत्र

जबलपुर, 10 मई, 2023 मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के दूसरे चरण के पहले दिन आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटन में लगाये गये दिव्यांग शिविर में 21 दिव्यांगों को विकलांगता प्रमाण पत्र बनाकर प्रदान किये गये। शिविर में कुल 49 दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण नेत्र रोग, अस्थिरोग तथा नाक कान गला रोग विशेषज्ञों द्वारा किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा, ब्लॅाक मेडिकल आफिसर पाटन डॉ. आदर्श विश्नोई भी शिविर में मौजूद थे। जिन दिव्यांगों को विकलांगता प्रमाण पत्र शिविर में प्रदान किये गये उनमें 13 अस्थि बाधित, 2 दृष्टिबाधित, 2 मानसिक दिव्यांग, 3 श्रवण बाधित तथा 1 बहुविकलांगता से ग्रसित दिव्यांग शामिल है। गुरूवार को पनागर में लगेगा शिविर मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दूसरे चरण के तहत गुरूवार 11 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पनागर में सुबह 10 बजे से दिव्यांग परीक्षण शिविर लगाया जायेगा। शिविर में आये दिव्यांगों का नाक, कान, गला रोग, अस्थि रोग एवं नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण किया जायेगा तथा विकलांगता प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे।

Aditi News

Related posts