24.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,पीजी कॉलेज में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ युवा उत्सव का समापन

गाडरवारा। महाराणा प्रताप शासकीय पीजी कॉलेज में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्राचार्य डॉ.ममता सिंह के नेतृत्व में कॉलेज के ऑडिटोरियम हाल में चल रहे युवा उत्सव का समापन 22 दिसंबर को नृत्य और गायन के रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हो गया। युवा उत्सव प्रभारी डॉ.सुनीता गुप्ता से प्राप्त जानकारी अनुसार के अंतिम दिन आयोजित प्रतियोगिताओं में से एकल गायन पाश्चात्य में क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर बीए द्वितीय के छात्र प्रांजल पाठक, बीकॉम द्वितीय के छात्र सजल मित्तल, बीएससी तृतीय की छात्रा नमामि श्रीवास्तव ने प्राप्त किया। एकल गायन सुगम में बीएससी द्वितीय की छात्रा अंजली गुर्जर प्रथम, इसरार अहमद द्वितीय एवं श्वेता मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल वादन परकुशन में भानु प्रताप करेले प्रथम एवं सत्यम शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, समूह गायन में सुरभि विश्वकर्मा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य में मुस्कान विश्वकर्मा प्रथम, प्रियंका रजक द्वितीय एवं सिद्धार्थ विश्वकर्मा तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार समूह नृत्य में प्रियंका रजक की टीम प्रथम तथा वर्षा रजक की टीम दूसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम के अंत में तीनों दिनों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम का संयोजन प्रो.पीएस कौरव ने किया। कार्यक्रम में प्रो एके जैन, प्रो आरके चौकसे, प्रो वीके झारिया, प्रो सुनील पालीवाल, प्रो. जवाहर शुक्ल, डॉ.सुनील शर्मा, डॉ प्रदीप सिंह, प्रो पंकज कोष्टी, डॉ अंशुल शर्मा, डॉ. अर्चना शर्मा, रिचा कुमारी सहित समस्त कार्यालयीन स्टाफ का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन डा. दर्शनसिंह किरार ने किया। भातखंडे संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य करेले जी का भी विशेष योगदान रहा।

Aditi News

Related posts