32 C
Bhopal
May 15, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,14 पेटी देशी, 1 पेटी अंग्रेजी शराब एवं 4 पेटी बियर कीमती 76 हजार रुपए की एवं परिवहन में प्रयुक्त ईको कार कीमती 5 लाख रुपए की जप्त

‘‘ऑपरेशन शिकंजा’’ अवैध शराब के कारोबार में लिप्त पाटन शराब दुकान के मैनेजर सहित 3 पकड़े गए*

14 पेटी देशी, 1 पेटी अंग्रेजी शराब एवं 4 पेटी बियर कीमती 76 हजार रुपए की एवं परिवहन में प्रयुक्त ईको कार कीमती 5 लाख रुपए की जप्त

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं एसडीओपी पाटन सुश्री सारिका पाण्डे के मार्गदर्शन में टीम के द्वारा अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 3 आरोपियेां को ईको कार में अवैध रूप से 14 पेटी देशी, 1 पेटी अंग्रेजी शराब एवं 4 पेटी बियर कीमती 76 हजार रुपए की लोड कर ले जाते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया है।

आज दिनांक 11 मई 2023 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ईको कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 3754 में पाटन शराब दुकान से शराब लोड कर कटंगी की ओर ले जाई जाने वाली है,सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये कटंगी रोड पर साईं ट्रेडर्स के पास घेराबंदी की गयी, मुखबिर के बताएं नंबर की आ रही कार को रोका गया, कार में 3 लोग सवार थे, नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम गनेश ठाकुर उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम हरदुआ थाना पाटन एवं अर्जुन सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बभंडा जिला औरंगाबाद बिहार तथा गजेंद्र सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम उड़ना थाना पाटन बताये चैेक करने पर कार में 14 पेटी देशी, 01 पेटी अंग्रेजी मैकडॉवेल शराब एवं 4 पेटी बियर कीमती लगभग 76 हजार रुपए की रखी हुई मिली जिसे कार सहित जप्त करते हुये पाटन शराब दुकान मैनेजर अर्जुन सिंह एवं चालक गणेश ठाकुर तथा गजेन्द्र सिंह के विरूद्ध थाना पाटन में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त शराब दुकान के मैनेजर सहित 3 आरोपियों को पकडने में चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर उप निरीक्षक सतीश झारिया, आरक्षक अभिषेक पांडे पुलिस कंट्रोल रूम जबलपुर एवं पुलिस लाइन के आदित्य, अखिलेश, धनेश, विवेक, दीपू सिंह तोमर तथा थाना पाटन के उप निरीक्षक रवि उपाध्याय, उप निरीक्षक प्रदीप तोमर, आरक्षक जितेंद्र, अमित, सैनिक मुरारी की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts