29 C
Bhopal
May 10, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नकली पुलिस बनकर जयपुर में ठगी करने वाले आरोपियों को क्राइम ब्रांच भोपाल ने दबोचा, 

नकली पुलिस बनकर जयपुर में ठगी करने वाले आरोपियों को क्राइम ब्रांच भोपाल ने दबोचा, 

600 km दूर घटना को दिया था अंजाम , 

आरोपीगणों ने महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली में भी की है घटना, 

11 लाख नगद व चार पहिया वाहन जयपुर पुलिस को सुपुर्द किया , 

आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिये बदल लिया था ठिकाना , 

भोपाल : दिनांक 11 मई 2023 – पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अनुराग शर्मा द्वारा अन्य राज्यों से प्राप्त इनपुट के आधार पर धोखाधड़ी, जालसाजी व ठगी के मामलो मे त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है ।

 

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त श्री श्रुत कीर्ती सोमवंशी एवं अति. पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शेलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त श्री शिवपाल सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अनूप कुमार उईके की टीम को लगाया गया था।

 

इसी तारतम्य में ..दिनांक- 03.05.2023 को फरियादी विपुल भाई पिता भूराभाई राजपुत निवासी बनासकाडा गुजरात ने थाना कोतवाली उत्तर जयपुर राजस्थान में रिपोर्ट किया कि मैं एक सफेद रंग का बैग जिसमें 50-50 हजार की 40, 20 लाख रुपये रखे हुये थे, बैग लेकर आफिस आ रहा था । करीब 11 बजे जब में रिही सिद्दी मार्केट के गेट के पास पहुंचा तो दो युवक जिनकी उम्र करीब 30 साल थी तथा उनमें से एक ने हलके हरे रंग की शर्ट तथा दूसरे ने काले रंग की टीशर्ट पहन रखी थी तथा दोनों ने मुँह पर मास्क तथा हेलमेट लगा रखा था । एक काले रंग की मोटरसाईकिल जिस पर लाल रंग की पट्टी लगी थी मेरे पास आये और मुझसे कहा की हम पुलिस वाले है आप अपना बैग चेक करवाओं उन्होंने मुझे एक पुलिस का कार्ड भी दिखाया उसी समय एक और युवक जिसने सफेद रंग की टी शर्ट पहन रखी थी वहां आया जिसके हाथ में रखी काले रंग का बैग था । उन्होंने उस युवक को अपने पुलिस कर्मी होने का परिचय देते हुये बैग चैक करवाने के लिये कहा तो उस व्यक्ति ने पूछा कि मेरा बैग क्यों चेक कर रहे हो । इस पर दोनों युवकों ने कहा की आज कल ड्रग्स की सप्लाई हो रही है। इसलिये हम चैकिंग कर रहे है उन्होंने उस व्यक्ति को अपने मालिक को बुलाने के लिये कहा तो वह आदमी वही पर अपना बैग रखकर चला गया में भी उनकी बातों में आ गया ।

 

उन्होंने मुझे भी मालिक को बुलाने लिये कहा तो में जाकर अपने मालिक को फोन करने लगा उसी समय मौका पाकर दोनों युवक वहां से बाईक पर मेरा 20 लाख रुपये था वो बैग लेकर भाग गये । जब मैने पलट कर देखा तो मुझे दो बाईकों पर चार व्यक्ति भागते हुये नजर आये । इन सब लोगों ने मिलकर मेरे साथ 20 लाख रुपये की ठगी की है । कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली जिला उत्तर जयपुर राजस्थान में अप.क्र 120/23 धारा- 420,379,120 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है ।

 

जयपुर पुलिस द्वारा घटना एवं घटना के बाद आरोपीगणों के भागने के फुटेज सभी राज्यो की पुलिस को भेजें गये । फुटेजों का अवलोकन करने पर संदेही की पहचान भोपाल के ईरानी डेरे में रहने वाले कासिम पिता जोजू जाफरी उम्र 35 साल नि. अमन कालोनी ईरान डेरा करोंद भोपाल के रुप में हुई । थाना क्राइम ब्रांच द्वारा तस्दीक हेतु टीम गठित कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । पुष्ट जानकारी प्राप्त हुई कि कासिम बाहर कहीं कोई बड़ी घटना करके आया है जिसके साथ बाहर के दो लोग देखे गये है एवं उनके पास एक UP-27-Z-5827, उ.प्र का वाहन भी है । जो पुलिस से छिपने के लिये हाथीखाना तलैया में किराये का मकान लेकर छुपा है ।

 

प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा हाथीखाना तलैया स्थित मकान पर दविश दी जहाँ से कासिम पिता जोजू जाफरी उम्र 35 साल नि. अमन कालोनी ईरान डेरा करोड भोचाल, 2.कामरान पिता हसीन खान उम्र 43 साल नि. काशीराम कालोनी हैबतपुर गढ़िया फरूखाबाद उ.प्र. 03. नदीम वेग पिता फग बेग उम्र 41 साल नि. बरौन फर्रुखाबाद उ.प्र. को पकड़ा गया जिनसे पूछताछ करने पर जयपुर में नकली पुलिस बनकर 20 लाख की ठगी की घटना को करना स्वीकार किया गया जिनके पास से नगदी 11 लाख रुपये नगर एवं वाहन क्र UP-27-Z-5827 को बरामद किया गया ।

 

प्रकरण में पकड़े गये आरोपियों के संबंध में थाना कोतवाली उत्तर जयपुर राजस्थान को सूचना दी गई जिनकी टीम भोपाल आने पर थाना क्राइम ब्रांच भोपाल के द्वारा उपरोक्त आरोपीगणों को अग्रिम पूछताछ हेतु थाना कोतवाली उत्तर जयपुर राजस्थान की टीम को सुपुर्द किया गया ।

 

गिरफ्तार आरोपीगण की जानकारी, शैक्षणिक योग्यता एवं आपराधिक रिकार्ड-

 

क्र नाम आरोपी पता शैक्षणिक योग्यता पूर्व आपराधिक रिकार्ड

 

1 कासित पिता जोजू जाफरी उम्र 35 साल नि. अमन कालोनी ईरान डेरा करोंद भोपाल 5th Icjs से रिकार्ड प्राप्त किये जा रहे है ।

 

2. कामरान पिता हसीन खान उम्र 43 साल नि. काशीराम कालोनी हैबतपुर गढ़िया फर्रुखाबाद उ.प्र. 4th Icjs से रिकार्ड प्राप्त किये जा रहे है ।

 

3. नदीम वेग पिता फग बेग उम्र 41 साल नि. बरौन फर्रुखाबाद उ.प्र. 8th Icjs से रिकार्ड प्राप्त किये जा रहे है ।

 

सराहनीय भूमिका – निरी अनूप कुमार उइके, उनि प्रमोद, उनि मितेश मुजाल्दे , सउनि साबिर खान , सउनि गजेन्द्र सिंह ठाकुर, सउनि अनिल दुबे , सउनि अविनाश दुबे, प्र आर श्याम तोमर, प्र आर दिलीप बाक्सर, आरक्षक सलमान, आरक्षक जावेद, आरक्षक लक्ष्मण, म. आर पूजा अग्रवाल ।

 

Aditi News

Related posts