30.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत जिले में 121162 पंजीयन

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत जिले में 121162 पंजीयन

नरसिंहपुर।मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 25 मार्च से जिले के नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में पात्र महिलाओं के पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। गुरूवार 7 अप्रैल को शाम 4 बजे तक जिले में 121162 फार्म भरे जा चुके हैं। इसमें जनपद पंचायत चांवरपाठा में 19448, चीचली में 14009, गोटेगांव में 20401, करेली में 14860, नरसिंहपुर में 16112 व सांईखेड़ा में 14568 और नगरीय निकाय गाडरवारा में 3210, गोटेगांव में 3202, करेली में 3737, नरसिंहपुर में 4036, चीचली में 2454, सांईखेड़ा में 1497, सालीचौका में 1795 व तेंदूखेड़ा में 1833 फार्म भरे जा चुके हैं।

प्रचार रथ के माध्यम से दी जा रही शासन की योजनाओं की जानकारी

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के बारे में कर रहे जागरूक

नरसिंहपुर। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पर केन्द्रित प्रचार रथ जिले में चलाया जा रहा है। कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के मार्गदर्शन में जिले में प्रचार रथ द्वारा शासन की उपलब्धियों और योजनाओं का प्रचार- प्रसार कर जिलावासियों को योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में प्रचार रथ ने 7 अप्रैल को चांवरपाठा विकासखंड के ग्राम सिंहगोटा, इमझिरी, लिंगा, खुलरी, बासखेड़ा व रमखीरिया का भ्रमण किया और लोगों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी।

Aditi News

Related posts