37.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

म.प्र. जन अभियान परिषद् वि.ख. चीचली में एकात्म हृदय अभियान,

म.प्र. जन अभियान परिषद् वि.ख. चीचली में एकात्म हृदय अभियान,

जन अभियान परिषद् एवं श्री रामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस हैदराबाद के संयुक्त तत्वावधान में वि.ख. चीचली के सभी सेक्टरों में इसी के अंतर्गत सेक्टर क्रमांक 2 बसुरिया में जिला समन्वयक श्री जयनारायण शर्मा जी वि.ख. समन्वयक सुश्री स्मिता जी के मार्गदर्शन में बसुरिया सेक्टर क्रमांक 2 की चयनित 15 ग्राम पंचायतों में म.प्र. जन अभियान परिषद् एवं हार्टफुलनेस के संयुक्त तत्वावधान मेंह र दिल ध्यान , हर दिन ध्यान ध्यान शिविर के तीन सत्र प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयोजित किए जा रहे हैं।

जिसमें 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस तक समस्त ग्राम पंचायतों , ग्रामों तक ध्यान , योग , के माध्यम से शरीरिक स्वास्थ्य , के लिए योग , प्रणायाम , मुद्रा , मन के संतुलन के लिए ध्यान आर्थिक सुदृढ़ता के लिए नवीन कृषि तकनीक तथा ध्यान केंद्रित आत्मशुद्धि के विषय में जानकारी दी जा रही है।

जिसमें ग्राम पंचायत पनागर से एकात्म हृदय अभियान की शुरुवात करते हुए ग्राम पंचायत पनागर , सहावन , अर्जुन गांव , नयाखेड़ा , छैनाकछार A , मारेगांव , बाबई खुर्द , पचामा , मोहपा अमाड़ा , बाबई कला , एकेडमी , बारछी , पलेरा , रहमा , बैरागढ़ , बसुरिया में ध्यान शिविर आयोजित किए गए प्रत्येक पंचायतों में तीन दिन जाकर तीन सत्र लगाकर ध्यान अभ्यास कराए गए।

इसी क्रम योग मुद्रा प्राणायाम ध्यान का तृतीय सत्र बसुरिया में मां खेरापति मंदिर बसुरिया में किया गया,, इस अवसर पर हार्टफुलनेस से स्मिता जी , विभा जी , शुभम् भाई , हितेश भाईसाब एवं भाजपा जिला मंत्री जयप्रकाश वर्मा , ग्राम पंचायत सरपंच कमलेश सिलोकिया व ग्राम के वारिष्ठ जन श्री भागचंद मुहारिया , हाकम सिंह वर्मा , खुमान सिंह नगपुरिया, की उपस्थिति में प्रशिक्षिका विभा जी द्वारा ध्यान कराया गया,, ध्यान और सफाई के बारे में विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया।

एकात्म हृदय अभियान में सेक्टर प्रभारी रामेश्वर वर्मा , सह प्रभारी प्रदीप कुमार कौरव , ग्राम स्थान प्रभारी में पुरुषोत्तम साहू , जमना प्रसाद साहू , कमलेश अहिरवार , सचिन पटेल , प्रशांत पटेल , गुलाब पटेल , अभिषेक पटेल , सुरेन्द पटेल , नेतराज सिंह कौरव , धनराज कहार, वीरेन्द्र लोधी , संतोष बघेले , पुखराज राजपूत , रीतेश मेहरा , धनराज विश्वकर्मा , हीरेश पटेल , निरंजन पटेल , सतीश कुमार तिवारी , नरेन्द्र कुमार पटेल , बालमुकंद वर्मा , दिनेश कुमार वर्मा , अजय पटेल , राजेन्द्र पटेल , मुकेश लोधी , विनय लोधी यात्रा सहयोगी धनराज विश्वकर्मा , रितेश मेहरा, पुखराज राजपूत , संतोष लोधी , व संजूलता पटेल सुपरवाइजर , आशा कार्यकर्ता , NCI स्कूल संचालक राजेन्द्र परिहार , रामकुमार नगपुरिया , विनोद स्थापक , दिनेश साहू , मुकेश नगपुरिया , अनिल वर्मा , सारंग पाठकार , शिवकुमार सुरैया शुभम् गुप्ता , हलकोरी वर्मा , दीपक कुतरहा , यश वर्मा, हरीश मेहरा , खुमान , हरिओम वर्मा , इंद्रकुमार, नवांकुर संस्था हरदौल जन सेवा समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा , सचिव रामेश्वर वर्मा , पंकज पटेल , आर.डी. वर्मा , दिनेश वर्मा , एवं सभी ग्रामों के योग साधक माताएं बहनें भाईयों की उपस्थिति रही।

Aditi News

Related posts