29.3 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

रायसेन, स्वीप प्लान अंतर्गत रायसेन में शिक्षकों ने मानव श्रृंखला बनाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

रिपोर्टर- कमर राणा ,रायसेन

स्वीप प्लान अंतर्गत रायसेन में शिक्षकों ने मानव श्रृंखला बनाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान हेतु आयोजित की जा रही हैं विभिन्न गतिविधियां

रायसेन, जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 में शत-प्रतिशत मतदान हेतु कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे के निर्देशानुसार स्वीप प्लान अंतर्गत विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी प्रकार रायसेन स्थित प्रेसीडेन्सी महाविद्यालय में जिला पंचायत सीईओ तथा जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की उपस्थिति में लगभग 150 से अधिक शिक्षकों द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गई।

जिला पंचायत सीईओ श्रीमती भदौरिया ने कहा कि जिले में सभी मतदाता आगामी निर्वाचन में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना है। नागरिकों को उनके मताधिकार का महत्व बताते हुए वोट डालने के लिए प्रेरित करना है। साथ ही अठारह वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके प्रत्येक नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो, यह भी सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम में शिक्षकों द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित नारे लगाए गए तथा गीत भी प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती भदौरिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एमएल राठौरिया सहित अन्य अधिकारियों तथा शिक्षकों द्वारा लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली गई।

Aditi News

Related posts