29.3 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
रोजगार

वनों से रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे- मुख्यमंत्री श्री चौहान

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज उमरिया जिले के ताला स्थित पर्यटन टूरिज्म होटल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में वनों से रोजगार के अवसर बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। वन एवं वन्य प्राणी रोजगार के लिए अति महत्वपूर्ण है इसके लिए बफर में सफर टूरिज्म को बढ़ावा वनोपज संग्रहण तथा वनीकरण के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। 25 नवंबर को उमरिया जिले के डगडौआ में आयोजित जनजातीय गौरव सम्मान कार्यक्रम के दौरान इन योजनाओं की घोषणाएं की जाएंगी। आपने कहा कि वन ग्रामों में बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने का कार्य प्राथमिकता से किया जाएगा।
         मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं, जिसके नियंत्रण के लिए प्रभावी उपाय करने के निर्देश कलेक्टरों को दिए गए हैं। सभी जिले के कलेक्टर आपदा प्रबंधन समिति की बैठक लेकर इस संबंध में कदम उठाएंगे। आपने कहा कि उमरिया जिला कोरोना से ज्यादा प्रभावित नहीं है किंतु प्रदेश के कुछ जिले कोरोना वायरस से प्रभावित हैं, इसके लिए रात में भीड़-भाड़ कम करने के लिए रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। कंटेनमेंट क्षेत्र बनाए जाएंगे शादी-विवाह खुले मैदान में होंगे तथा इन कार्यक्रमों में सीमित संख्या में लोग भाग ले सकेंगे। लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा।

Aditi News

Related posts