30.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

विकासखंड परियोजना प्रबंधन ईकाई की बैठक संपन्न

विकासखंड परियोजना प्रबंधन ईकाई की बैठक संपन्न

गाडरवारा। गत दिवस विकासखंड चीचली के जनपद शिक्षा केंद्र में विकासखंड परियोजना प्रबंधन ईकाई की बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए विकास खंड शिक्षा अधिकारी ए.एस. मसराम ने शालाओं के संचालन, परिसर की स्वच्छता, एम शिक्षा मित्र पर हाजरी ऐप अंतर्गत शिक्षको एवम छात्रों की उपस्थिति दर्ज करने, अशासकीय विद्यालयों में कक्षा पहली की मैपिंग, जर्जर भवनों में कक्षाएं संचालित ना करने तथा वैकल्पिक व्यवस्था कर सुचारू अध्यापन कार्य कराने संबंधी निर्देश दिए। विकासखंड अकादमिक समन्वयक अरुण दुबे द्वारा छात्र-छात्राओं की मैपिंग, प्रोफाइल अपडेशन, पीएम पोषण आहार के अंतर्गत आईवीआरएस के दैनिक एवं मासिक रिपोर्टिंग, नव भारत साक्षरता अभियान, ओलंपियाड परीक्षा, राज्य शिक्षा केंद्र के पोर्टल पर प्रश्न पत्र निर्माण तथा अपलोड से संबंधित विभिन्न चर्चा की गई। माध्यमिक शिक्षक सत्यम ताम्रकार द्वारा वर्तमान में जारी ऐटग्रेड अभ्यास पुस्तिका पर कार्य एवं एफएलएन आधारित शिक्षण एवम उससे संबंधित अभिलेख संधारण, निशुल्क गणवेश वितरण, प्राथमिक विभाग में कार्यरत शिक्षकों हेतु टेबलेट क्रय पर चर्चा की गई। इस बैठक में बीएसी अरुण दुबे, एमआईएस कोऑर्डिनेटर दीपक श्रीवास्तव अनूप पालीवाल, सत्यम ताम्रकार, अजय नामदेव, नेतराम कौरव, संजय सोनी, दिलीप राजगौंड, लेखराम गौतम, वीरेंद्र रघुवंशी, देवकरण रजक, कैलाश कहार की सक्रिय उपस्थिति रही।

Aditi News

Related posts