35.1 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

विकासखण्ड स्तर पर छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभा कौशल का प्रदर्शन,बीटीआई स्कूल में हुआ विकासखण्ड स्तरीय विज्ञान मेले का आयोजन

विकासखण्ड स्तर पर छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभा कौशल का प्रदर्शन,बीटीआई स्कूल में हुआ विकासखण्ड स्तरीय विज्ञान मेले का आयोजन

गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय बीटीआई स्कूल में विकासखंड स्तरीय जादू नहीं विज्ञान है समझना-समझाना आसान है कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के निर्देशन एवं संस्था प्राचार्य जयमोहन शर्मा के कुशल नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विकासखंड साईंखेड़ा के समस्त हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी विद्यालय से आए विद्यार्थियों ने अपने मार्गदर्शी शिक्षकों के मार्गदर्शन में अपने प्रस्तुतीकरण से सभी को रोमांचित कर दिया। कार्यक्रम के अंतर्गत पानी में आग लगाना, नारियल में आग उत्पन्न करना, ससंजक असजंक बल का प्रदर्शन, नींबू से खून निकलना इत्यादि प्रयोगों से सभी विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रस्तुति देकर खूब प्रशंसा प्राप्त की। विज्ञान मेले में संस्था प्राचार्य जयमोहन शर्मा ने विज्ञान मेले की रूपरेखा से अवगत कराते हुए सभी अतिथियो को उपहार देते हुए सम्मानित किया। मेले में बतौर अतिथि नपा अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने अपने उदबोधन में कहा कि स्कूली छात्र छात्राओं में विज्ञान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विज्ञान मेले का आयोजन अभिनव प्रयास है। विज्ञान मेले में एसडीएम सृष्टि देशमुख गौड़ा ने कहा कि विज्ञान के विभिन्न प्रयोगों द्वारा छात्र छात्राओं ने जो प्रदर्शन किया है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है।समाज मे व्याप्त अंधविश्वास एवं जादू टोने से संशय दूर करने में विज्ञान विषय के विभिन्न प्रयोग उपयोगी साबित हो सकते है। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अर्पणा ब्राउन एवं सुनीता शर्मा ने किया। विज्ञान मेले में पार्षद आनंद दुबे, पूजा तिवारी, चन्द्रकांत शर्मा, श्रीकांत राय , पूर्व पार्षद संजय राजौरिया ने भी अपने विचार रखे। विज्ञान मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रथम स्थान बीटीआई स्कूल से शिवाजी राजपूत, पवन कुमार द्वितीय स्थान कन्या नवीन गाडरवारा से यशोदा खंगार,तृतीय स्थान हाईस्कूल झाँझनखेड़ा से साक्षी कौरव , चतुर्थ स्थान मिढवानी से प्रियांशी पटैल एवं पाँचवा स्थान तूमड़ा से महक राजपूत ने हासिल किया जो जिला स्तर पर साईंखेड़ा ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिये गए। विज्ञान मेले के सफल आयोजन में बीईओ प्रतापनारायण, प्राचार्य अनूप शर्मा, आरती पाठक, के के वर्मा, सुनीता पटैल , के के राजौरिया, चन्द्रकांत साहू, विनय शंकर शर्मा, रामकुमार कौरव, एसएन बसेडिया, मलखान मेहरा, शिल्पी गुप्ता, मनमोहन शर्मा, सिराज अहमद सिद्दिकी, के के दुबे, जी पी कोरी, के बी कौरव, राजेश दुबे, सचिन नेमा , अलका कोरी, सुलेखा गुप्ता, किरण अग्रवाल, आरिका सिजारिया ,संगीता गोल्हानी, पुष्पा विश्वकर्मा, सरिता कटारे , रोहित वाल्मीकि, ललित गिरदौनिया, विवेक दीक्षित , सहित शिक्षको का सहयोग सराहनीय रहा।

Aditi News

Related posts