25.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

शराब सहित अन्य मादक पदार्थों के अवैध रूप से विक्रय करने वालों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाही।

*शराब सहित अन्य मादक पदार्थों के अवैध रूप से विक्रय करने वालों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाही।

*भारी मात्रा में देशी शराब तथा महुआ लहान और भांग जप्त।

इंदौर जिले में मदिरा सहित अन्य मादक पदार्थों के अवैध रूप से विक्रय करने वालों के विरूद्ध मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में आज आबकारी विभाग के अमले द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुये बड़ी मात्रा में देशी तथा हाथ भट्टी शराब, महुआ लहान तथा अवैध भांग जप्त की गई। उक्त सामग्री का मूल्य डेढ़ लाख रूपये से अधिक है।

अपर कलेक्टर तथा प्रभारी सहायक आयुक्त श्री राजेश राठौर ने बताया कि इंदौर जिले में नशे के विरुद्ध व नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत गत 17 अक्टूबर को इंदौर जिले में समस्त आबकारी वृत्त प्रभारियों द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई। आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री राजीव मुद्गल ने बताया कि इंदौर जिले की समस्त आबकारी की टीमों द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना पर एवं गशत के दौरान अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर कुल 61 न्यायालयीन प्रकरण कायम किये गये। टीमों व्दारा भारी मात्रा में शराब जप्त की गई। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान देशी शराब के 152 पाव, हाथ भट्टी कच्ची शराब 170 लीटर, महुआ लहान 1100 किलो एवं अवैध भांग जप्त की गई। जिसका बाजार मूल्य लगभग एक लाख 50 हजार 850 रुपए है। मौके पर समक्ष पंचो के विधिवत समस्त कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत प्रकरण पंजीबध्द किये गये।

जिले में अवैध रूप से मदिरा विक्रय करने वालो एवं भांग का विक्रय करने वालो के विरुद्ध कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

Aditi News

Related posts