35.1 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

शिक्षक ले सकते हैं स्व शैक्षिक सेवानिवृत्ति 

शिक्षक ले सकते हैं स्व शैक्षिक सेवानिवृत्ति

नरसिंहपुर।मप्र अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग अल्प संख्यक अधिकारी कर्मचारी संघठन के नरसिंहपुर जिलाध्यक्ष बद्री प्रसाद कौरव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग ने मनमानी करते हुए मप्र के हज़ारों शिक्षको को उच्च पद के प्रभार के नाम पर बिना काउंसिलिंग और सहमति के स्थानांतरण कर दिया साथ ही उन्हें एक से दूसरे स्कुल में प्राचार्य पद पर प्रभारी के रूप मे तैनाती कर दी जिस से शिक्षक लोगो में भारी आक्रोश है। हालाकि ज्यादातर शिक्षक लोगो ने पद भार ग्रहण कर लिया है लेकिन उन्हें इस प्रभार से ना तो वित्तीय लाभ है और ना ही किसी अन्य तरह के फायदे होगा ।

उल्लेखनीय है कि लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा शिक्षक लोगो की वरिष्ठता और कनिष्ठ सूची का ध्यान नहीं रखा गया अधिकतर शिक्षकों के रिटायर्ड के अधिकतम 2 वर्ष बचे हैं बस आख बंद करके इनका स्था, कर दिया वहीं कई शिक्षक मेडिकल पर चले गये कुछ शिक्षक न्यायालय की शरण ले ली कुछ शिक्षक स्वेच्छा सेवा निवृत्त का आवेदन भेज रहे हैं माननीय मप्र शासन के मुखिया और मुख्यमन्त्री जी कोई बीच का रास्ता निकले जी 12 वर्षो बाद उच्च पद से शिक्षक लोग बंचित न रहें ।

 

Aditi News

Related posts