31.1 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

शिविर के माध्‍यम से जान रहे, गांव का जन जीवन स्‍वच्‍छता, पर्यावरण, शिक्षा, बेटी बचाओं के प्रति कर रहे जागरूक

शिविर के माध्‍यम से जान रहे, गांव का जन जीवन

स्‍वच्‍छता, पर्यावरण, शिक्षा, बेटी बचाओं के प्रति कर रहे जागरूक

हटा दमोह।हटा नगर के शासकीय कालेज का एनएनएस शिविर कुंवरपुर गांव में चल रहा है, सात दिवसीय इस शिविर में छात्र छात्राएं दीवाल लेखन, सर्वे के माध्‍यम से गांव में जागरूकता अभियान चला रहे है, स्‍वच्‍छता, पर्यावरण, शिक्षा, बेटी बचाओ, जल संरक्षण के बारे में आमजन को शिक्षा प्रदान की जा रही है, कुरूतियों को खत्‍म करने के उद्देश्‍य से छात्रों के द्वारा गांववासियों से सीधा संवाद किया जा रहा है, प्रतिदिन सुबह रैली निकालकर श्रमदान भी किया जा रहा है।

कालेज में एनएसएस प्रभारी जीवन लाल कुर्मी एवं डा. शिवानी राय ने बताया कि छात्रो के द्वारा सरकार की विभिन्‍न योजनाओं की जानकारी गांव वासियों को दी जा रही है, आयुष्‍मान कार्य का महत्‍व बता रहे है, तो खुले में शौच से होने वाले नुकसान से भी उन्‍हे अवगत कराया जा रहा है, स्‍कूल परिसर में लगा वाटर हारवेस्टिंग सिस्‍टम को भी सभी को दिखला कर जमीनी सतह तक पानी पहुंचाने के लाभ को किसान परिवारों को बताया, गांव का पानी गांव में ही रहे इसके लिए लोगों को सोखता गड्डा की जानकारी दी, शिविर का समापन ०२ मार्च को होगा।

Aditi News

Related posts