37.1 C
Bhopal
May 15, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

सट्टा लिखने एवं लिखाने वाले 27 सटोरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया,नगद 4 लाख 32 हजार 300 रूपये 19 मोबाईल एवं 1 एक्सिस जप्त,फरार शातिर सटोरिये नरेश ठाकुर की तलाश

 ‘‘ऑपरेशन शिकंजा’’ शातिर सटोरिये नरेश ठाकुर के सट्टे के अड्डे पर दबिश

एस.एस.पी. श्री तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा संगठित जुआ सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुए सभी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के दिए गए निर्देश

सट्टा लिखने एवं लिखाने वाले 27 सटोरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया,नगद 4 लाख 32 हजार 300 रूपये 19 मोबाईल एवं 1 एक्सिस जप्त,फरार शातिर सटोरिये नरेश ठाकुर की तलाश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोवताली श्री प्रभात शुक्ला के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल कुमार गुप्ता, चौकी प्रभारी प्रेमसागर उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह ,थाना गोहलपुर में पदस्थ उप निरीक्षक शेैलेन्द्र ंिसह, थाना कैंट में पदस्थ उप निरीक्षक गनपत मस्कोले द्वारा शातिर सटोरिये नरेश ठाकुर के सट्टे के अड्डे पर दबिश देते हुये सट्टा लिखने एवं लिखाने वाले 27 सटोरियों को पकड़ते हुये 4 लाख 32 हजार 300 रूपये एवं 19 मोबाईल तथा 1 एक्सिस जप्त किये गये है।

आज दिनॉक 9-5-23 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि निवाड़गंज गल्ला मंडी मे नरेश ठाकुर निवासी सिंघई कालोनी एवं पियूष चौरसिया तथा जय कुमार सेन उर्फ मुंगेरी कुछ लोगों के साथ मिलकर सट्टा खिलाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे हैं सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली अनिल कुमार गुप्ता, चौकी प्रभारी प्रेमसागर उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह थाना गोहलपुर में पदस्थ उप निरीक्षक शेैलेन्द्र ंिसह, थाना कैंट में पदस्थ उप निरीक्षक गनपत मस्कोले द्वारा हमराह स्टाफ के मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहा नरेश ठाकुर एवं पियूष चौरसिया तथा जय कुमार सट्टा लिखते एवं सट्टा लिखते हुये सटोरिये भीड लगाये दिखे पुलिस को देखकर नरेश ठाकुर भाग गया घेराबंदी सट्टा लिख रहे पियूष चौरसिया उम्र 31 वर्ष निवासी पानदरीबा कोतवाली, जय कुमार सेन उर्फ मुंगेरी उम्र 36 वर्ष निवसाी सिंघई कालोनी कोतवाली, तथा सट्टा लिखा रहे अंकित विश्वकर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी बाई का बगीचा थाना घमापुर, मोशीन खान उम्र 37 वर्ष निवासी आनद नगर पानी की टंी के पास अधारताल, कादरी अंसारी उम्र 23 वर्ष निवासी निवासी लेमा गार्डन गोहलपुर, अमित सोनी उम्र 35 वर्ष निवसी कोतवाली थाने के पीछे कोतवाली, अनुराग सिंह ठाकुर उम्र 26 वर्ष निवासी सिंघई कालोनी कोतवाली, उजयार सिंह ठाकुर उम्र 42 वर्ष निरवासी लालमाटी कछियाना घमापुर, निलेश कोरी उम्र 32 वर्ष निवासी ग्वारीघाट झण्डा चौक ग्वारीघाट, प्रदीप कुमार कोरी उम्र 31 वर्ष निवासी बल्दी कोरी की दफाई घमापुर, मोह. उमर उर्फ पप्पू फारूख उम्र 42 वर्ष निवासी अजीज गंज पसियाना हनुमानताल, राहुल शर्मा उ्र 28 वर्श निवासी अन्नपूर्णा मंदिर कोतवाली, शमीउद्दीन उम्र 45 वर्ष निवासी उपरैनगंज इमामबाड़ा कोतवाली, कल्लू उर्फ प्रमोद रजक उम्र 29 वर्ष निवासी अधारताल के सामने कुम्हार मोहल्ला अधारताल, सोनू उर्फ तारिक उर्फ सेरू अहमद उम्र 25 वर्ष निवासी गोहलपुर नई बस्ती गाजी मस्जिद के पास गोहलपुर, नरेश पारधी उम्र37 वर्ष निवासी न्यू शास्त्री नगर गढा, अनिल यादव उम्र 35 वर्ष निवासी पानी की टंकी के पास कलारी के पीछे बेलबाग, महेन्द्र उर्फ बाली सोलंकी उम्र 51 वर्ष निवासी सरकारी कुआ घमापुर, संजय उर्फ संजू सोनी उम्र 32 वर्ष निवासी शांति नगर विकास किराना के पास गोहलपुर, नीरज बर्मन उम्र 36 वर्ष निवासी सरस्वती कालोनी पारिजात बिल्डिंग के पास , पवन अहिरवार उम्र 38 वर्ष निवासी बजरग कालोनी सिविल लाईन, अनिल कुमार अग्रवाल उम्र 50 वर्ष निवासी सुभाष टाकीज के पास कोतवाली, गणेश सोनी उम्र 32 वर्ष निवासी कृष्णा कलोनी सुहागी, संदीप सोनी उम्र 32 वर्ष निवासी सुभाष नगर, नई बस्ती , मंगलू उर्फ मंगल ठाकुर उम्र 40 वर्ष निवासी झालपानी निवासी जिला मण्डला, शंकर रैकवार उम्र 27 वर्ष निवासी कटियाघाट गौर बरेला, अखिलेश केवट उम्र 50 वर्ष निवासी कठौंदा मदर टेरसा नगर माढेाताल को पकडा गया। सटोरियों के कब्जे से नगद 4 लाख 32 हजार 300 रूपये एवं 19 मोबाईल तथा एक एक्सिस जिसकी डिक्की में सट्टे की लगवाड़ी रकम रखी थी जप्त करते हुये सटोरियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 4 क सटटा एक्ट एवं 109 भादवि के तहम कार्यवाही करते हुये फरार शातिर सटोरिये नरेश ठाकुर की सरगर्मी से तलाश जारी है।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* शातिर सटोरिये नरेश ठाकुर के सट्टे के अड्डे पर दबिश देते हुये सट्टा लिखने एवं लिखाने वाले सटोरियों को पकडने में थाना प्रभारी केवताली अनिल गुप्ता, चौकी प्रभारी प्रेमसागर उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह थाना गोहलपुर में पदस्थ उप निरीक्षक शेैलेन्द्र सिंह , थाना कैंट में पदस्थ उप निरीक्षक गनपत मस्कोले तथा पुलिस लाईन के प्रधान आरक्षक प्रधान आरक्षक आनंगदेव आरक्षक धर्मेन्द्र वर्मा, सोमेंन्द्र एडे, दीपक सनोडिया, विष्णु इनवाती, गौरव ंिसह, अभिषेक यादव, तरूण काकोडिया, बृजेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सोनगरा, रामसिंह चौधरी, एवं कन्ट्रोलरूम के प्रधान आरक्षक संतराम चौकसे, आरक्षक अभिषेक पाण्डे की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts