ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर, निर्विरोध निर्वाचन वाली जिले की ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत करने के लिये पुरस्कार राशि स्वीकृत

निर्विरोध निर्वाचन वाली जिले की ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत करने के लिये पुरस्कार राशि स्वीकृत

नरसिंहपुर । राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों के निर्विरोध निर्वाचन को प्रोत्साहित करने एवं सतत् विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने वाली ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत करने के लिये पंचायत पुरस्कार योजना 2022 के अंतर्गत पंचायत राज संचालनालय मध्यप्रदेश के संचालक सह- आयुक्त ने जिले की ग्राम पंचायतों के लिये निर्धारित पुरस्कार की राशि की स्वीकृति प्रदान की है। यह स्वीकृति जिला पंचायत से प्राप्त चयनित ग्राम पंचायतों की सूची के आधार पर की गई है।

 

इस सिलसिले में ऐसी ग्राम पंचायतें जिनके सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुये हैं, उनमें प्रति ग्राम पंचायत 5 लाख रूपये के मान से पुरस्कार की राशि स्वीकृत की गई है। ऐसी ग्राम पंचायतों में जिले की जनपद पंचायत नरसिंहपुर की ग्राम पंचायत नयागांव, चीलाचौन व सिमरिया, जनपद पंचायत गोटेगांव की ग्राम पंचायत बगासपुर, चंदली व आंखीवाड़ा, जनपद पंचायत चांवरपाठा की ग्राम पंचायत लोलरी व बीकोर, जनपद पंचायत सांईखेड़ा की ग्राम पंचायत मड़गुला व पलोहाबड़ा और जनपद पंचायत बाबई चीचली की ग्राम पंचायत कुड़ारी व बेलखेड़ी शामिल हैं।

ऐसी ग्राम पंचायतें जिनके सरपंच पद हेतु वर्तमान निर्वाचन एवं पिछला निर्वाचन निर्विरोध रूप से संपन्न हुआ है, उनमें प्रति ग्राम पंचायत 7 लाख रूपये के मान से पुरस्कार की राशि स्वीकृत की गई है। ऐसी ग्राम पंचायत में जिले की जनपद पंचायत चांवरपाठा की ग्राम पंचायत देवरी शामिल है।

ऐसी ग्राम पंचायतें जिनके सरपंच तथा सभी पंच निर्विरोध निर्वाचित हुये हैं, उनमें प्रति ग्राम पंचायत 7 लाख रूपये के मान से पुरस्कार की राशि स्वीकृत की गई है। ऐसी ग्राम पंचायतों में जिले की जनपद पंचायत नरसिंहपुर की ग्राम पंचायत गोंगावरी व बिचुआ, जनपद पंचयात गोटेगांव की ग्राम पंचायत भामा, नगवारा, लाठगांव, रोहिया, कुकलाह, पोनिया- कुकलाह व दबकिया, जनपद पंचायत करेली की ग्राम पंचायत जोबा, अम्हेटा, रमपुरा, रांकई, मानेगांव व हिरनपुर, जनपद पंचायत चांवरपाठा की ग्राम पंचायत की इमझिरा, इमलिया- नौरंगपुर, चिरचिरा व सिहोरा और जनपद पंचायत बावई चीचली की ग्राम पंचायत कान्हरगांव व करपगांव शामिल हैं।

 

ऐसी ग्राम पंचायतें जिनके सरपंच एवं पंच के सभी पदों पर महिलाओं का निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ है, उनमें प्रति ग्राम पंचायत 15 लाख रूपये के मान से पुरस्कार की राशि स्वीकृत की गई है। ऐसी ग्राम पंचायतों में जिले की जनपद पंचायत नरसिंहपुर की ग्राम पंचायत बड़गुवां व खापा, जनपद पंचयात गोटेगांव की ग्राम पंचायत मानेगांव, नैगुवां, गर्रा, कुण्ड़ा, सिरकोना व कमोद, जनपद पंचायत करेली की ग्राम पंचायत कोदसा व चिनकी, जनपद पंचायत चांवरपाठा की ग्राम पंचायत की इमझिरी और जनपद पंचायत सांईखेड़ा की ग्राम पंचायत निवावर, मेहरागांव व खकरिया शामिल हैं।

 

जिले की ग्राम पंचायतों को प्रदाय की जा रही पुरस्कार योजना की राशि ग्राम पंचायतों के खातों में अंतरित करने के निर्देश दिये गये हैं।

Aditi News

Related posts