39.1 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
शिक्षासामाजिक

सीएम राईज विद्यालय में समर केम्प का समापन कार्यक्रम आयोजित

सीएम राईज विद्यालय में समर केम्प का समापन कार्यक्रम आयोजित

गाडरवारा। गत दिवस साईंखेड़ा के सी एम राइज विद्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी एच पी कुर्मी के निर्देशन एवं प्राचार्य चन्द्रकांत विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में 1 मई से शुरू हुए समर कैम्प का विधिवत समापन हो गया। विदित हो कि विभागीय निर्देशों के परिपालन में सीएम राइज विद्यालय में समर कैम्प आयोजित किया गया। शनिवार को संस्था के प्रभारी प्राचार्य मनीष शंकर तिवारी के मार्गदर्शन में इसका भव्य समापन हुआ।समर कैम्प के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मध्यप्रदेश क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के प्रोबेशनरी ऑफिसर वर्षिल मोदी रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार सिंह राजपूत प्रधान पाठक माध्यमिक विभाग द्वारा की गई। कार्यक्रम में श्री मोदी जी जो कि शहपुरा – भिटौनी के निवासी हैं और राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी भी रह चुके हैं। उनके द्वारा विद्यालय को क्रिकेटर से पी ओ स्वरचित किताब भेंट की गई जिसमें श्री मोदी द्वारा एक ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थी और उसके पेरेंट्स के माइंडसेट के बारे में बताया गया है। समर कैम्प प्रभारी चंद्रशेखर बसेडिया ने बताया कि इस कैम्प में कुल 90 पंजीयन किये गए थे किन्तु समापन अवसर पर पंजीयन न कराने वाले विद्यार्थियों ने भी सहभागिता दी। समर कैम्प में विद्यार्थियों की नियमित आवश्यकता के प्रभारी भानु प्रताप राजपूत और अखिलेश मेहरा द्वारा सुबह से ही टेंट और नाश्ते का प्रबंध किया गया। समर कैम्प के समापन अवसर पर विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत, ड्राइंग और योग तथा खेल विधाओं में जो सीखा उसका प्रदर्शन भी किया। समर कैम्प को प्रभावी बनाने वाले प्रमुख शिक्षक आदित्य द्विवेदी, तरुण श्रीवास्तव, रिया श्रीवास, रीतेश अवस्थी, अर्चना तिवारी, भाईजी चौधरी, विद्या विश्वकर्मा, सोनू बुधौलिया, लालसिंह आदि रहे। कार्यक्रम के दौरान समस्त कैम्पेर्स को प्रमाण पत्र वितरित किये गए। कार्यक्रम का संचालन लाइब्रेरियन रीतेश अवस्थी द्वारा किया गया जबकि आभार भानु प्रताप राजपूत ने जताया।

Aditi News

Related posts