28.1 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

सांगई में बच्चों को बाल अपराधों से मुक्ति हेतु दी उपयोगी जानकारी 

सांगई में बच्चों को बाल अपराधों से मुक्ति हेतु दी उपयोगी जानकारी

गाडरवारा। गत दिवस क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सांगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में नवाचारी माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल की पहल पर विदिशा सोसाइटी वेलफेयर आर्गनाइजेशन जिला नरसिंहपुर के सीएसडब्ल्यू अभिषेक गुर्जर एवं छोटेलाल धानक ने छात्र छात्राओं को बाल अपराधों के तहत बाल विवाह, बाल यौन शोषण , बाल तस्करी एवं बाल मजदूरी आदि के विषय मे जानकारी देते हुए इनसे मुक्ति हेतु विस्तारपूर्वक बताया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को बाल विवाह पर प्रतिबंध की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षक श्री पटैल ने छात्र छात्राओ को बताया कि हमारे देश मे बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल मजदूरी, बाल यौन शोषण की जड़े मजबूत हो चुकी है। समाज मे जागरूकता के बलबूते ही इनसे मुक्ति पाई जा सकती है। इस अवसर पर शिखा कहार सहित अनेक छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts