30.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

सिंगला नदी पर जल संरक्षण के उद्देश्य से किया गया बोरी बंधान

सिंगला नदी पर जल संरक्षण के उद्देश्य से किया गया बोरी बंधान

गाडरवारा। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड चीचली की नवांकुर संस्था जनशक्ति सेवा समिति उकासघाट व नवाकुर संस्थाओं के द्वारा गुरुवार को सुबह 10:00 बजे सिंगला नदी पर जल संवर्धन जल संरक्षण अभियान के तहत 230 बोरियों से बोरी बंधान किया गया इस नदी की लंबाई करीबन 18 किलोमीटर की है जिसका उद्गम आमझोत बड़ागांव से हुआ है और समागम उमर नदी झाझन खेड़ा मैं हुआ है यह बोरी बन्धान जल संरक्षण एवं संबर्द्धन हेतु परिषद के नेतृत्व में किया गया है,बोरी बन्धान से आने वाले ग्रीष्म ऋतु में पशुओं, जीव-जंतुओं को पानी की उपलब्धता तथा भूमिगत चल में बढ़ोत्तरी के साथ-साथ खेतों में सिंचाई रखवा में बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इस कार्यक्रम में चीचली विकासखंड समन्वयक सुश्री स्मिता दांडे,जनपद सदस्य त्रिवेणी रमाकांत मेहरा, हरिओम विश्वकर्मा सरपंच उकासघाट, महेंद्र कुशवाहा सरपंच सिरे गांव, रोजगार सहायक ऋषि कुशवाहा ,नवांकुर संस्था से रामकृष्ण राजपूत ,रामेश्वर वर्मा, नीरू राजपूत, परामर्शदाता सुभाष उदेनिया, संजय पाठक, रामस्वरूप कौरव, सीएमसीएलडीपी छात्र स्वप्निल ,जितेंद्र राजपूत , रामकुमार कुशवाहा ,आकाश राजपूत एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts