30.9 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
मनोरंजन

स्थापना दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में होगी शंकर-एहसान-लॉय बैंड की प्रस्तुति

सुश्री मैत्रेयी पहाड़ी के निर्देशन में 400 कलाकार प्रस्तुत करेंगे “शिव महिमा” नृत्य नाटिका

लाल परेड ग्राउण्ड में शाम 7 बजे से शुरू होगा समारोह

मध्यप्रदेश के 67वें स्थापना दिवस समारोह में सुप्रतिष्ठित शंकर-एहसान-लॉय बैण्ड की गीत-संगीत प्रस्तुति तथा नई दिल्ली की सुप्रतिष्ठित कोरियोग्राफर सुश्री मैत्रेयी पहाड़ी के निर्देशन में 400 कलाकारों द्वारा “शिव महिमा” नृत्य नाटिका प्रमुख आकर्षण होंगे। भोपाल के लाल परेड ग्राउण्ड में शाम 7 बजे से समारोह शुरू होगा। प्रमुख सचिव संस्कृति और पर्यटन श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में स्थापना दिवस समारोह में सभी प्रदेशवासी सादर आमंत्रित है।”    शिव महिमा” नृत्य नाटिका

मध्यप्रदेश राज्य का सौभाग्य है कि बारह ज्योतिर्लिंगों में से दो ज्योतिर्लिंग मध्यप्रदेश में स्थित हैं। इन ज्योतिर्लिंगों के होने से मध्यप्रदेश का आध्यात्मिक मानस और संस्कृति शैव भक्ति और ज्ञान की दृष्टि से ओत-प्रोत है। मध्यप्रदेश का 67वाँ स्थापना दिवस समारोह शैव भक्ति एवं ज्ञान आधारित मनाया जा रहा है। शून्य से शिव, शिव से कालातीत महाकाल की कथा नृत्य संगीत एवं 3डी तकनीकी संयोजन के साथ प्रस्तुत की जायेगी। प्रस्तुति के लिए बहुतलीय मंच एवं सेट संयोजित किया जायेगा, जिस पर सारे प्रतीक यथा डमरु, त्रिशूल, नन्दी, जटा, गंगा आदि को समाहित करते हुए शिव प्रसंगों की समवेत प्रस्तुति होगी।

शंकर-एहसान-लॉय बैंड की गीत-संगीत प्रस्तुति

देश के सुविख्यात शंकर-एहसान-लॉय बैंड की गीत-संगीत प्रस्तुति संयोजित की जा रही है। यह भारतीय संगीतकारों की तिकड़ी है। यह तिकड़ी शंकर महादेवन, एहसान नूरानी और लॉय मेंडोंसा से मिल कर बनी है। उन्होंने कई फिल्मों में संगीत दिया एवं गायन कार्य किया है। इसमें मिशन कश्मीर (2000), दिल चाहता है (2001), कल हो न हो (2003), बंटी और बबली (2005), कभी अलविदा ना कहना (2006), डॉन-द चेस बिगिन्स अगेन (2006), तारे जमीं पर (2007), रॉक ऑन (2008), वेक अप सिड (2009), माय नेम इज खान (2010), कार्तिक कॉलिंग कार्तिक (2010), हाउसफुल (2010) और सूरमा (2018) आदि शामिल हैं।

Aditi News

Related posts