नरसिंहपुर। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विधायक कप वर्ष 2021- 22 के तहत विधायक जालम सिंह पटैल ने स्टेडियम ग्राउंड नरसिंहपुर में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विधायक कप प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, खो- खो, फुटबॉल, जूडो, कुश्ती, टेबल टेनिस आयोजित की जा रही हैं।
विधायक ने विधायक कप का शुभारंभ कर सभी खिलाड़ियों को संबोधित कर उत्साहबर्धन किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे, जिला खेल अधिकारी प्रदीप सिंह रावत, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष महंत प्रीतमपुरी, श्री मेरसिंह गुमास्ता, मनमोहन सलूजा, रमाकांत धाकड़, ब्रजेश पटेल, अजय प्रताप सिंह, अजय साहू, भगवान सिंह, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और खिलाड़ी मौजूद थे।
previous post