35.1 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नवागत कलेक्टर श्रीमती पटले द्वारा मार्कफेड खाद गोदाम का औचक निरीक्षण

छिंदवाड़ा नवागत कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा आज मार्कफेड के खाद गोदाम छिंदवाड़ा का प्रशासनिक अधिकारियों और उप संचालक कृषि के साथ औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने उर्वरक वितरण व्यवस्था देखी, किसानों से चर्चा की और ज़िला विपणन अधिकारी को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये । उन्होंने जिले के कृषकों को मांग के अनुसार लगातार खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। आज मार्कफेड गोदाम के 4 विक्रय केंद्रों से लगभग 130 किसानों को उर्वरक का विक्रय किया गया।उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार सिंह ने इस दौरान अवगत कराया कि आज यूरिया की एक और रैक प्राप्त हो गई है जिससे ज़िले को लगभग 2200 मैट्रिक टन यूरिया और प्राप्त हो जायेगा। इसके साथ ही इफ़को की एक यूरिया रैक ट्रांजिट में हैं जिससे अगले दो दिवस में 2000 मैट्रिक टन यूरिया और मिल जायेगा। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया, एसडीएम श्री मनोज कुमार प्रजापति, तहसीलदार श्री अजय भूषण शुक्ला, जिला विपणन अधिकारी श्री अप्रेष प्रेमी, सहायक संचालक कृषि सर्वश्री धीरज ठाकुर, दीपक चौरसिया व नीलकंठ पटवारी व निरीक्षक सुश्री श्रध्दा डेहरिया सहित किसान भाई और मैदानी अमला उपस्थित था।

Aditi News

Related posts