नरसिंहपुर कोरोना समाचार
दिनांक 19 नवम्बर 2020 को 148 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हूई जिसमें 144 नेगेटिव एवं 4 व्यक्ति पॉज़िटिव पाये गए। पाजीटिव पाये गये लोगों मे,
42 वर्षीय पुरुष यादव कॉलोनी नरसिंहपुर निवासी,
51 वर्षीय पुरुष संजय वार्ड नरसिंहपुर निवासी,
64 वर्षीय पुरुष पाठक वार्ड नरसिंहपुर निवासी,
22 वर्षीय पुरुष रेवानग़र कॉलोनी नरसिंहपुर निवासी है ।
