31.1 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, निशुल्क हृदयरोग,नेत्ररोग निदान शिविर में 576 मरीज ने लिया लाभ।

निशुल्क हृदयरोग,नेत्ररोग निदान शिविर में 576 मरीज ने लिया लाभ।

गाडरवारा। समाजसेवी जिनेश जैन ने अपनी माताश्री स्वर्गीय श्रीमती शशि देवी जैन की 13वी पुण्य स्मृति में प्रत्येक वर्षाअनुसार कामती स्थित स्वयं के फार्म हाउस पर निशुल्क हृदय रोग एवं नेत्ररोग निदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री माननीय राव उदय प्रताप सिंह ने स्वर्गीय श्री शशि देवी जैन के तेल चित्र के समक्ष दीप प्रचलित कर श्रद्धांजलि देते हुए शिविर का शुभारंभ कराते हुए कहा कि इस मेडिकल कैंप के आयोजन जिनेश जैन एवं उनके पूरे परिवार श्रीमती राशि जैन, सजल, प्रांजल जैन को शुभकामनाएं देता हूं लोग अपने लिए तो सब कुछ करते हैं और करना भी चाहिए लेकिन दूसरों के हित में आपके द्वारा निशुल्क कैंप करना जनमानस के लिए के लिए बहुत अच्छा है मैं सभी डॉक्टरों एवं उनकी टीम द्वारा अपनी सेवाएं देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा,पूर्व विधायक पंडित दीनदयाल ढिमोले,साधना स्थापक,प्रदीप पटेल चारगांव का जिनेश जी जैन एवं उनके परिवार द्वारा साल श्रीफल से सम्मान किया गया इस मौके पर उपस्थित सभी वरिष्ठ जनों,जनप्रतिनिधियों उपस्थित सभी जनों ने माताश्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। शिविर में विश्व ख्याति प्राप्त हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ प्रमोद मुंदड़ा,विश्व ख्याति प्राप्त नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉक्टर पवन स्थापक जी की टीम ने सैकड़ो मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें लाभ पहुंचाया। शिविर में मोतियाबिंद के करीब 68 मरीजों को चिन्हित कर जबलपुर नेत्रश्री हॉस्पिटल निशुल्क ऑपरेशन के लिए ले जाया गया। डॉक्टर डीएस चौधरी,डॉक्टर उमाशंकर दुबे,डॉ अरविंद जैन,डॉक्टर संगीत जैन, डॉक्टर संदीप फणसरकल ने सामान्य मरीजों का उपचार किया सभी मरीज को निशुल्क दवा एवं भोजन शिविर में प्रदान की गया।
पैरामेडिकल के संचालक समाजसेवी मुकेश बसेड़िया एवं उनकी टीम का शिविर में बड़ा योगदान रहा जिनेश जैन ने स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान करते हुए सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Aditi News

Related posts