24.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा,शिक्षक हल्केवीर पटैल की शिक्षा चेतना यात्रा शुरू

जिले के नवाचारी शिक्षको के प्रोत्साहन हेतु अभिनव पहल

गाडरवारा। गत दिवस कलेक्टर रोहित सिंह की सदप्रेरणा एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण जिले के नवाचारी शिक्षकों की खोज करते हुए उन्हें प्रोत्साहित करने एवं उनमें शिक्षा व खेलों के प्रति उत्साह जाग्रत करने के उद्देश्य से राजकीय सम्मान प्राप्त व नवाचारी शिक्षक हल्केवीर पटैल के नेतृत्व में जिले में शिक्षा चेतना यात्रा का शुभारंभ हो गया है। यात्रा का शुभारंभ कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए गाडरवारा में बी टी आई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य जयमोहन शर्मा द्वारा माँ सरस्वती के चरणों में शिक्षा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर स्कूल के समस्त स्टाफ़ एवं बच्चों द्वारा बड़ेे उत्साह के साथ शिक्षा चेतना यात्रा का अभिनंदन किया । इस मौके पर शाला के रसायन शास्त्र के नवाचारी शिक्षक के.के.राजौरिया ने विद्यार्थी हित में किये गये नवाचारों को एक एक कर बताया गया जिनका सूक्ष्मता से अवलोकन कर शिक्षक हल्केवीर पटैल ने बारम्बार उनके उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की । उन्होने अपने उदबोधन में जिले के अन्य शिक्षकों को ऐसे शिक्षकों से प्रेरणा लेने की जरूरत बताते हुए राजौरिया को मौके पर सम्मानित किया। शुभारंभ उपरांत शिक्षा चेतना यात्रा किसानी माध्यमिक शाला गाडरवारा से होती हुई विकास खंड चीचली की माध्यमिक शाला खैरुआ पहुँची जहाँ शिक्षक हल्केवीर पटैल ने काफी लंबे समय से नवाचारों में संलग्न शिक्षक योगेन्द्र सिंह सिलावट द्वारा शाला को शिक्षा एक्सप्रेस ट्रेन का रूप दिये जाने को बाल आकर्षण के लिए अदभुत प्रयोग बताया साथ ही शिक्षकों के नवाचारों की तारीफ करते हुए बच्चों सहित सभी को संबोधित किया।शनिवार को शिक्षा चेतना यात्रा ग्राम साईंखेड़ा के ख़िरका टोला, सेठान, बनवारी, बाँसखेड़ा, बम्होरी कलां आदि ग्रामो की शासकीय शालाओं में पहुँची जहाँ पर प्रभा वर्मा, अनुरुद्ध अवस्थी, प्रीतम रूसिया, वेणी शंकर पटैल, कमलेश विश्वकर्मा , नगेन्द्र त्रिपाठी आदि ने स्वागत किया ।विदित हो की जिले में शिक्षा चेतना यात्रा निकालने पर संदीप स्थापक, योगेन्द्र झारिया, मनीराम मेहरा, डी डी वर्मा, कैलाश पटैल,मधुसूदन पटैल, मनीष शंकर तिवारी, बेनिशंकर पटैल, भानु राजपूत, सुरेंद्र पटैल, पुहुप पटैल, विजय नामदेव सहित अन्य ने प्रसन्नता ज़ाहिर की है।

Aditi News

Related posts