31.6 C
Bhopal
June 2, 2023
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,रोटरी क्लब ने आदर्श स्कूल मे पुस्तकालय हेतु दी मदद

गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय शासकीय आदर्श स्कूल में रोटरी क्लब गाडरवारा ने अभिनव पहल करते हुए एक पुस्तकालय के निर्माण के लिए दो बड़ी टेबल भेंट करते हुए पुस्तकें रखने के लिए रेक बनवाये। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के मेम्बर रोटेरियन सुरेंद्र साहू,रोटेरियन मनोज वशा द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत सारी पुस्तकें दान की। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने सभी उपस्थित जनों का स्वागत करते हुए पुस्तकों के रखरखाव के लिए सहयोग की अपेक्षा जताई। रोटेरियन डी के उपाध्याय और पूर्व असिस्टेंट गवर्नर डॉ उमाशंकर दुबे ने पुस्तकों की महत्ता पर प्रकाश डाला। स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक सुशील शर्मा और एन पी साहू ने विद्यार्थियों को पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रेरित किया । शिक्षा समिति के चेयरमैन विनीत काबरा ने पुस्तकों के विधिवत संधारण पर बल दिया और उपस्थित लोगों का आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन प्रियांक सोनी ने किया इस अवसर पर रोटरी क्लब सचिव राहुल पालीवाल,अशोक राजपूत,आर डी जायसवाल और आदर्श स्कूल का समस्त स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related posts