31.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर, संयुक्त किसान मोर्चा ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर अजय मिश्रा के बर्खास्तगी की मांग की

नरसिंहपुर। मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने देशव्यापी आव्हान के तहत राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने और उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। ज्ञापन सौंपते समय राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ से महाकौशल प्रांत अध्यक्ष ऋषिराज पटैल, महासंघ के जिला अध्यक्ष कमल ङ्क्षसह लोधी, भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष बाबूलाल पटैल, किसान नेता देवेन्द्र पाठक, देवेन्द्र दुबे, रीतेश तिवारी आदि ने बताया कि हमने ज्ञापन में मांग की है कि केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को तत्काल बर्खास्त किया जाए। उन पर धारा 120 बी के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए। इस घटना की जांच उच्चतम न्यायालय की निगरानी में कराई जाए। किसान नेताओं ने कहा कि बेहद अफसोस का विषय है कि देश के अन्नदाता को खुलेआम जीप से कुचल देने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौन साधे हुए हैं। जबकि पूरी घटना उक्त मंत्री के संरक्षण में हुई है।

Aditi News

Related posts