27.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
Uncategorized

गाडरवारा,मिढ़वानी के स्कूल में पुस्कालय की हुई स्थापना,शिक्षको एवं ग्रामीणों की शानदार


गाडरवारा। साईंखेड़ा विकासखण्ड अंतर्गत समीपी ग्राम मिढवानी (देवरी) की शासकीय माध्यमिक शाला में शिक्षकों एवं जनसहयोग से पुस्तकालय की स्थापना की गई है। गांव की शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, शासकीय माध्यमिक शाला एवं शासकीय प्राथमिक शाला के शिक्षकों ने गांव के छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के उद्देश्य से आपस में सहयोग राशि एकत्रित कर पुस्तकें क्रय कर पुस्तकालय की स्थापना कर दी। पुस्तकालय में छात्र छात्राओं को पढ़ने हेतु माध्यमिक स्तर से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की लिए पुस्तकें उपलब्ध कराई गई हैं। जिनमे मुख्य रूप से जो विद्यार्थी लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा दे रहे हैं उनके लिए ग्राम की इस लाइब्रेरी मे ही ज्ञान का कोष बनाया गया है। सहायक शिक्षक शेख जाफर खान ने बताया की स्कूल में समय समय पर विषय विशेषज्ञ शिक्षको द्वारा छात्रों के मार्गदर्शन के लिए सेमिनार भी आयोजित किये जाते है । शिक्षक प्रशांत पटैल ने बताया की पुस्तकालय हेतु पूर्व छात्र छात्राओं ने भी अपनी पुस्तकें दान दी है। इसके अलावा ग्रामीणों ने भी पुस्तकालय में सहयोग का बीड़ा उठाया है एवं स्कूल प्रबंधन को सहयोग हेतु आश्वस्त किया है। पुस्तकालय खुलने की प्रेरणा से एनडीए की परीक्षा मे ग्राम देवरी मिड़वानी की छात्रा अदिति गुर्जर शामिल हो चुकी है एवं अन्य छात्र छात्राएँ भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए है उनके लिए ये पुस्तकालय संजीवनी साबित हुआ है। ग्राम मिढवानी की शाला में पुस्तकालय स्थापित होने पर स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी खुशी जताई है । जिला शिक्षा अधिकारी जे एस विल्सन ने कहा की ग्राम मिढवानी में पुस्तकालय स्थापित होने से गांव के छात्र छात्राओं को लाभ मिलेगा। स्कूल के शिक्षको की पहल अनुकरणीय है। इस तरह के प्रयास जिले की अन्य शालाओं में भी होने चाहिये।

Aditi News

Related posts