31.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा,जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रभारी प्राचार्य को जारी किया कारण बताओ सूचना पत्र

जिला कलेक्टर के निरीक्षण में मिली थी अनियमितताएं

गाडरवारा। पिछले दिनों जिले के कलेक्टर रोहित सिंह द्वारा सालीचौका में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला के निरीक्षण में गंदगी सहित अन्य अनियमितताएं मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन ने स्कूल के प्रभारी प्राचार्य एम एल साहू को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। पत्र में उल्लेखित किया गया है कि कलेक्टर श्री सिंह के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में गंदगी पाई गई है, विद्यालय परिसर भी स्वच्छ नही पाया गया। शाला परिसर में पानी के पाउच एवं गुटखे की पनी देखी गई है इसके अलावा छात्र छात्राएँ भी अनुशासन में नही देखे गए है जिससे वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अत्यंत नाराजगी व्यक्त की गई है । पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया गया है की जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा पत्रो के माध्यम से शाला परिसर को स्वच्छ रखने एवं कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश पहले भी दिए गए थे जिनका आपके द्वारा पालन न करते हुए उच्चधिकारियों की अवहेलना की गई है । आपका यह कृत्य गम्भीर अनुशासनहीनता को दर्शाता है एवं मप्र सिविल आचरण नियम 1965 का उल्लंघन है । सूचना पत्र के माध्यम से प्रतिवाद पत्र मिलने के तत्काल बाद प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिए गए है एवं प्रतिवाद प्रस्तुत न किये जाने एवं प्रस्तुत प्रतिवाद समाधानकारक न होने की स्तिथि में एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए आप व्यक्तिगत उत्तरदायी होंगे।

Aditi News

Related posts