26.8 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
शिक्षासामाजिक

गाडरवारा, इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत विज्ञान शिक्षको का उन्मुखीकरण आयोजित 

इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत विज्ञान शिक्षको का उन्मुखीकरण आयोजित

गाडरवारा। क्षेत्र की शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में कक्षा 6 वी से 10 वी तक के छात्र छात्राओं के लिए इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के क्रियान्वयन हेतु विज्ञान विषय मे अधिक से अधिक आइडियास भारत सरकार के वेब पोर्टल पर अपलोड कराने के उद्देश्य से विज्ञान शिक्षको एवं इंस्पायर अवार्ड के नोडल शिक्षको का एकदिवसीय उन्मुखीकरण स्थानीय बीटीआई स्कूल में आयोजित किया । उन्मुखीकरण में साईंखेड़ा, चीचली एवं चांवरपाठा ब्लॉक के शिक्षको ने सहभागिता दी। इस अवसर पर नरसिंहपुर से आये नोडल अधिकारी राजीव श्रीवास्तव, समीर त्यागी के अलावा साईंखेड़ा ब्लॉक से विज्ञान अधिकारी के के राजौरिया, चंद्रकांत साहू, चीचली ब्लॉक से ओमप्रकाश कौरव, गजेंद्र कौरव एवं चावरपाठा ब्लॉक से समीम कुरैशी एवं राकेश श्रीवास ने विज्ञान शिक्षको को बताया कि स्कूल की ईमेल आईडी से प्रत्येक विद्यालय को कम से कम 5 छात्र छात्राओं के विज्ञान मॉडल संबंधी आइडियास अपलोड कर भेजना है। इस मौके पर बीटीआई प्राचार्य जयमोहन शर्मा ने कहा कि इंस्पायर अवार्ड मानक योजना का प्रमुख उद्देश्य छात्र छात्राओं मे विज्ञान विषय के प्रति जागरूकता एवं समझ विकसित करना है। आप सभी अपने अपने स्कूलो के छात्र छात्राओं को इंस्पायर अवार्ड से जुड़ी जानकारी देकर उन्हें विज्ञान मॉडल बनाने के प्रति जागरूक करें। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विज्ञान शिक्षको की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Aditi News

Related posts