31.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

धार,दिव्यांग बेटी ने बनाई महात्मा गांधी की पेंटिंग, देश के प्रधानमंत्री से मिलने का सपना,, में सारी दुनिया को दिखाना चाहती हूं कि दिव्यांग किसी से कम नहीं होते

धार।  धार जिले के मनावर तहसील के गांव गणपुर की एक दिव्यांग बेटी शबनम पिता शकिल सैय्यद ने बनाई महात्मा गांधी एवं अन्य नेताओं की पेंटिंग । ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश के छोटे से गांव की इस बेटी  दोनों पैर से दिव्यांग है यह चल नहीं पाती है इसके बावजूद भी इसका सपना एवं शौक बचपन से ही पेटिंग बनाने का रहा है। जैसा की बिटिया ने बताया है कि पेंटिंग बनाने में काफी खुशी मिलती है। शबनम ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मामा की एवं सांसद छतरसिह दरबार और विधायक डा हीरालाल की भी पेंटिंग बनाई है शबनम का सपना है देश के प्रधानमंत्री से मिलने का है।शबनम का कहना है कि उसे शिवराज सिंह चौहान मामा और सांसद और विधायक जरूर मेरा अर्थात शबनम का सपना पुरा करवाएगे और मुझे मिलवाएगे और मुझे आर्थिक सहायता भी देंगे और मे 12 वी पास हूँ,,तो मुझे कोई सरकारी नौकरी भी दी जाऐ ,,ताकि मे अपने पैरों पर खड़े हो सकु और अपने माता पिता के लिए और अपनी बहन का बेटा उसैद जो दोनों पैरों से चल नहीं पाता है,,,व अपने भाई की बेटी अक्शा जो बोल और सुन नही पाती है ,,,मै उनके लिए कुछ करना चाहती हु औंर अपने जैसे दिव्यांगो के लिए कुछ कर पाऊ और मे बहुत सारी पेंटिंग बना सकु जिससे सब दिव्यांग भाई और बहनो को खुशिया दे पाऊ । शबनम ना कहना है कि जमाने में लोग सोचते हैं कि दिव्यांग लोग कमजोर होते हैं तो कुछ नहीं कर सकते तो मे सारी दुनिया को दिखाना चाहती हूँ की दिव्यांग भी किसी से कम नहीं होते हैं।

Aditi News

Related posts