27.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

सतना,नशे के विरुद्ध चलाया जा रहा है महाअभियान आबकारी एक्ट के तहत अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल 87 प्रकरण में 90 व्यक्तियों पर कार्यवाही,जिनसे कुल 794 लीटर अवैध शराब कीमती ₹155000 का जप्त

नशे के विरुद्ध चलाया जा रहा है महाअभियान

*कुल 810 दोपहिया वाहन वाहनों को खड़ा किया गया।हेलमेट का उपयोग ना करने वाले 253 वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जा कर ₹63250 जुर्माना वसूल किया गया।*

*आबकारी एक्ट के तहत अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल 87 प्रकरण में 90 व्यक्तियों पर कार्यवाही,जिनसे कुल 794 लीटर अवैध शराब कीमती ₹155000 का जप्त*

ज्ञात हो कि माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ड्रग्स और अन्य नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जड़ों पर प्रहार करने का फैसला किया गया है और महाअभियान शुरू किया है।इसी परिपेक्ष्य पुलिस अधीक्षक सतना श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत दिनांक 13/10/22 की सतना पुलिस की कार्यवाही की जानकारी इस प्रकार है।

 

समस्त थाना अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं सीएसपी सतना के मार्गदर्शन में थाना प्रभारियों द्वारा अवैध मादक पदार्थ का नशा करने वाले स्थानों की चेकिंग एवं अवैध शराब पीने/पिलाने वाले स्थानों की चेकिंग भी की जा रही है।जिसके तहत थाना कोलगवा अंतर्गत गहरा नाला उतैली रोड यादव धर्मकाटा,आईटीआई गल्ला मण्डी मोड आदर्श नगर नई बस्ती के पास जवान सिंह कालोनी मोड लखन चौराहा हवाई पट्टी मोड रीवा थाना सिविल लाइन में सोहावल बायपास, बगहा वायपास, महदेवा चौराहा,चौकी सोहावल मोड ग्राऊन, यूएसए होटल के पीछे सिविल लाइन सब्जी मंडी।थाना कोतवाली अंतर्गत महामाया होटल के पीछे सर्किट हाउस के पास, ईदगाह चौराहा कुक्कू होटर के पास नजीराबाद, बजरहा टोला पुराना पावर हाउस।थाना मैहर अंतर्गत रेल्वे स्टेशन, इमामावाडा, हाइवे के किनारे, बाबा तलाब के किनारे दरवाजा मीट मार्केट के पास न्यू आरकण्डी पुलिया के पास हरनामपुर टॅक्सी स्टेण्ड, सरला नगर रोड ओव्हर ब्रिज के नीचे,वायपास हाइवे के किनारे नकतरा कोलान बस्ती, मानपुर डढियन टोला, विष्णु कोल केघर के पास बाहर टोला, अजय बसोर के घर के पास बाहर टोला, इमामवाडा, लोकेश चौधरी के घर के पास ओउला, के. जे. एस. फैक्ट्री के पास मैदान देवीजी बस रैण्ड के पास कंधी साकेत के घर के पास हरदुआ एवं थाना अमरपाटन छोटू शर्मा पुरानी बस्ती, सितारा बेगम बाउली के पास कस्बा अमरपाटन सतना रोड में कॉलेज के सामने दीपके चतुर्वेदी,ताज होटल,पर्णकुटी,कृष्णा कुटी,बस स्टेण्ड स्टेडियम।

 

इस प्रकार अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाई करते हुए कुल 87 प्रकरण में 90 आरोपी से 794 लीटर जप्त अवैध शराब कुल कीमती 155000 जब्त की गई।इसके अलावा सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वालों कुल 14 प्रकरण में 14 आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गई।कुल 84 जगह अवैध मादक पदार्थ (ड्रग्स) का नशा करने वाले स्थानों की चैकिंग की गई तथा कुल 73 जगहो अवैध शराब पीने/पिलाने वाले स्थानों की चैकिंग के साथ ही साथ 37 जगह पर नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सिगरेट एवं तंबाकू प्रोहिबिशन एक्ट के तहत 54 प्रकरण में 54 आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गई।वन्ही 21 प्रकरण में 21 आरोपी के विरुद्ध शराब पीकर वाहन चलाने की कार्यवाही की गई।

वाहन चेकिंग में पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट धारण करने की अनिवार्यता के संबंध में प्रचार प्रसार एवं कार्यवाही के तहत आज सतना जिले में कुल 810 दोपहिया वाहन वाहनों को खड़ा किया गया ।253 वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जा कर ₹63250 जुर्माना वसूल किया गया।दो वाहन चालक शराब के नशे में पाए गए जिनके मेडिकल कराकर प्रकरण तैयार किया गया । प्रकरण अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय जाएंगे । प्रचार प्रसार एवम हेलमेट धारण करने की जागरूकता बढ़ाने के लिएआज स्वयं पुलिस अधीक्षक सतना द्वारा सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को रोककर उन्हें हेलमेट की उपयोगिता तथा उसे धारण करने के संबंध में समझाइश दी गई। इस अवसर पर हेलमेट धारण करने वाले वाहन चालकों को पुष्प देकर सम्मानित किया गया तथा उन्हें समाज का जिम्मेदार नागरिक होने तथा कर्तव्य निर्वहन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया । पुलिस अधीक्षक सतना द्वारा जिले के समस्त नागरिकों से अपील की गई कि मोटरसाइकिल चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट धारण करें तथा अपनी सुरक्षा के प्रति स्वयं जिम्मेदार राहेनज़ सड़क पर चलते समय सदैव ध्यान रखें कि घर में कोई आपका इंतजार कर रहा है ।इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री प्रभाकिरण कीरो , थाना प्रभारी यातायात सत्य प्रकाश मिश्रा एवं यातायात थाने का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Aditi News

Related posts