27.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
Uncategorized

नरसिंहपुर ,गोरखपुर में अतिथि शिक्षकों ने अपने संगठन के प्रान्त स्तर वरिष्ट कार्यकर्ता एवं जिला अध्यक्ष एस.के.सोनी के नेतृव में नियमितीकरण की बरसों पुरानी मांगों को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

विगत दिवस प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई जी पटेल के नरसिंहपुर जिले के आदिवासी बाहुल्य ग्राम गोरखपुर आगमन के अवसर पर सरकारी स्कूलों में कार्यरत और बरसों से अपने हकों की लड़ाई लड़ने वाले अतिथि शिक्षकों ने अपने संगठन के प्रान्त स्तर वरिष्ट कार्यकर्ता एवं जिला अध्यक्ष एस.के.सोनी के नेतृव में नियमितीकरण की बरसों पुरानी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

अनसुनी,अन्याय व अपनी पीढ़ा बताने के लिए राज्यपाल के समक्ष बड़ी संख्या में उपस्थित हो एवं संगठन के बैनरों को फैलाकर ध्यान आकृष्ट कराया।

ग्राम गोरखपुर में जनसंवाद कार्यक्रम इत्यादि के अवसर पर नरसिंहपुर जिले के अतिथि शिक्षक और विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे। ज्ञापन में उल्लेख किया गया वे विगत 15 16 वर्षों से सरकारी स्कूलों में निष्ठा पूर्वक सेवा दे रहे हैं ।अत्यंत अल्प दैनिक मानदेय जिसे अब 2018 से प्रति कालखंड लगभग ₹75 की दर वाला मात्र का कर दिया गया है।

अधिकत्तम 02 से 06 कालखंड दैनिक एवं मासिक 92 ,100 काल खंड का पूरा भुगतान कभी कभी ही दिया जाता है।

अपनी मांगों को लेकर कई वर्षों से स्थानीय और प्रांत स्तर पर लंबा संघर्ष कर रहे हैं लेकिन सरकार के द्वारा अनसुनी अनदेखी ही जा रही है जिससे उनका असंतोष बढ़ रहा है।पिछले 2 वर्षों में प्रान्त में लगभग 170, 180 अतिथि शिक्षक अकाल मृत्यु अथवा आत्महत्या से समाप्त हो गए यह बड़ा दुखद है।ऐसा होना अनशिचित, अस्थाई, अल्प मानदेय वाला रोजगार ही मुख्य कारण है।

दो सूत्रीय मांग रखी गई, हरियाणा, छत्तीसगढ़, झारखंड इत्यादि राज्यों की भाँति मप्र राज्य में भी शीघ्र स्कूल अतिथि शिक्षकों की नीति बनाकर नियमित किया जावे और उनकी समस्याओं का हल होने तक वर्तमान में पुनः चालू की गई परमानेंट शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को तत्काल रोका जावे ताकि मध्यप्रदेश के मूल निवासी और सेवा भावी ,बर्षो के अनुभवी स्कूल अतिथी को न्याय व पक्क़ा रोजगार मिल सके।कार्यक्रम में उपस्थित रहे नरसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व राज्य मंत्री श्री जालम सिंह पटेल को भी अतिथि शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपा और उनसे मुख्यमंत्री सहित सांसद व केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद जी पटेल जी के संज्ञान में भी स्कूल अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण का मुद्दा लाने के लिए निवेदन किया गया।

ज्ञापन सौंपते समय जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र नेमा,महिला मोर्चा से नितीशा शर्मा,नीतू शर्मा,रूपाली शर्मा,नगीना मोमिन,रेनुका,सीमा ठाकुर,सुषमा मेहरा,पल्लवी यादव,नीतू शर्मा,रीता शर्मा,रंजना डहरिया,सरिता साहू,प्रेमलता पाटकर,कल्पना गुप्ता,विनीता चौरसिया के अलावा राकेश कहार,भूपाल पटेल,मदन ढीमर,धर्मेन्द्र नेमा,नर्मदा प्रसाद मेहरा,सोहन चोधरी,शुभम चौरसिया,रमन शर्मा,ठकरू प्रसाद डहरिया,अमन शर्मा,विनोद मेहरा,दुर्गेश ठाकुर,देवेन्र्द मेहरा,दुर्गेश शर्मा,जितेन्र्द मेहरा,राजेश यादव इत्यादि अतिथि शिक्षक और पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Aditi News

Related posts