33.1 C
Bhopal
June 2, 2023
ADITI NEWS
धर्म

बरेली में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

बरेली।श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर महा ऋषि ईश्वरआनंद उत्तम स्वामी जी महाराज की श्रीमद् भागवत कथा संगीतमय जिला रायसेन बरेली मैं गुरु भक्त मंडल की ओर से भव्य संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन  दिनाक 15  अप्रेल  2023 से शुभारंभ होगा । जिसकी भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी यह भागवत कथा 15 से 21 सात दिवसीय की है। कथा समापन के उपरांत तारीख 22 को विशाल भंडारा किया जायेगा। जिसकी बैठक नगर बरेली में आयोजित हुई जिसमें बड़ी संख्या में लोग रहे उपस्थित बैठक के मुख्य अतिथि गुरु भक्त मंडल के अध्यक्ष पूर्व पर्यटन मंत्री तपन भौमिक की अध्यक्षता बैठक की गई जिसमें मां नर्मदा समाज सेवी संस्था अध्यक्ष भैयाजी रावत, नरेंद्र सिंह चौहान वशिष्ठ अतिथि ,श्रवण पटेल ,अरविंद बोहरे ,प्रकाश यादव, नंदू मामा ,विजय सिंह चौहान राम किशोर राजोरिया  एवं अन्य भक्त गणों की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई।

Related posts