40.1 C
Bhopal
May 18, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने किया थाना सांईखेडा क्षेत्र का भ्रमण, पुलिस व आमजन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने हेतु लगायी जन चौपाल

पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने किया थाना सांईखेडा क्षेत्र का भ्रमण, पुलिस व आमजन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने हेतु लगायी जन चौपाल ग्रामीणों से रूबरू होकर सुनी सस्याएं एवं कानून व्यवस्था व पुलिस से संबंधित मामलों पर खुल कर चर्चा की गयी।

पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा आज दिनांक 04 अप्रेल 2023 को थाना सांईखेडा क्षेत्र का भ्रमण किया गया भ्रमण उपरान्त सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत ग्राम रमपुरा एवं ग्राम सिरसिरी में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों से रूबरू होकर चर्चा की। जन चौपाल में पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा ग्रामीणों से कानून व्यवस्था व पुलिस से संबंधित मामलों पर खुल कर चर्चा की गयी एवं सूचनाओं का आदान प्रदान कर ग्रामीणों से पुलिस की कार्यशैली के संबंध में जानकारी की गयी साथ ही शिकायतें भी सुनी।

*पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा ग्राम रक्षा समिति सदस्यों के साथ गयी बैठक :-*

भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित कर उनकी समस्याओं को सुना गया एवं विभिन्न कानून व्यवस्था डियूटियों के दैरान पुलिस का सहयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। खेल में रूची रखने वाले ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों की टीम बनाने हेतु सुझाव दिया गया एवं उन्हे पुलिस द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।

*गणमान्य वरिष्ठ ग्रमीणों एवं जन प्रतिनिधियों के साथ की गयी बैठक :-*

थाना सांईखेडा क्षेत्र अंतर्गत भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा गणमान्य वरिष्ठ ग्रामीणों एवं जन प्रतिनिधियों के साथ की गयी बैठक कर क्षेत्रीय समस्याओं के संबंध में चर्चा की गयी एवं अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम में पुलिस का सहयोग करने हेतु अपील की गयी।

*थाना सांईखेडा क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर, गुण्डों निगरानी वदमाशों की चैकिंग :-*

पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा थाना सांईखेडा के अधिकारी एवं कर्मचारियों से चर्चा उपरान्त थाने के रख रखाव को चैक किया गया एवं हिस्ट्रीशीटर गुण्डा, निगरानी वदमाश रजिस्टर चैक कर रिकार्ड अनुसार तस्दीक करते हुए हिस्ट्रीशीटर गुण्डा एवं निगरानी वदमाशों को थाना बुलाकर चैक किया गया एवं हिदायत भी दी गयी कि भविष्य में किसी भी अपराधिक घटनाओं में लिप्त न रहे, किसी तरह का वाद-विवाद करते हुए सार्वजनिक स्थान पर बवाल न मचाए।

Aditi News

Related posts