24.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर पुलिस द्वारा 29 आरोपियों के विरूद्ध तबडतोड कार्यवाही कर 202 लीटर अवैध कच्ची/देशी शराब जप्त की एवं 3400 किलोग्राम महुआ लहान नष्ट किया गया।

माफियांओं एवं अपराधिक तत्वों के खिलाफ अभियान के तहत नरसिंहपुर पुलिस द्वारा 29 आरोपियों के विरूद्ध तबडतोड कार्यवाही कर 202 लीटर अवैध कच्ची/देशी शराब जप्त की एवं 3400 किलोग्राम महुआ लहान नष्ट किया गया।
उल्लेखनीय है कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार माफियांओं एवं अपराधिक तत्वों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि माफियांओं एवं अपराधिक तत्वों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही की जावे।
*अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही :-* विशेष अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए विगत दिवस थाना गाडरवारा अंतर्गत 11 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी जिनसे 100 लीटर अवैध कच्ची/देशी शराब जप्त की गयी एवं 1500 किलोग्राम महुआ लहान नष्ट किया गया, थाना स्टेशनगंज अंतर्गत 03 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही कर 15 लीटर अवैध कच्ची/देशी शराब जप्त की गयी एवं 1200 किलोग्राम महुआ लहान नष्ट किया गया, थाना कोतवाली अंतर्गत 02 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही कर 10 लीटर अवैध कच्ची/देशी शराब जप्त की गयी एवं 500 किलोग्राम महुआ लहान नष्ट किया गया, थाना करेली अंतर्गत 05 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही कर 28 लीटर अवैध कच्ची/देशी शराब जप्त की गयी एवं 200 किलोग्राम महुआ लहान नष्ट किया गया, थाना गोटेगांव 01 आरोपी 05 लीटर, थाना ठेमी अंतर्गत 01 आरोपी 05 लीटर, मुंगवानी अंतर्गत 01 आरोपी 05 लीटर, थाना तेन्दूखेडा 03 आरोपी 07 लीटर, थाना सुआतला 01 आरोपी 05 लीटर, थाना चीचली 01 आरोपी 05 लीटर अवैध कच्ची/देशी शराब जप्त की गयी है।
*अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही :-* पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत विगत दो दिवस में अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 182 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए 53 व्यक्तियों का अंतिम बाउंड ओव्हर कराया गया है, साथ ही 02 आदतन अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर कार्यवाही प्रस्तावित की गयी है। इसी प्रकार अभियान के तहत 03 आरोपियों से बका जप्त कर आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीवद्ध किया गया है। साथ ही 05 आदतन अपराधियों को नवीन गुण्डा सूची में लाया गया है।
*अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही :-* जिले में विगत दो दिवस में मादक पदार्थ का नशा करने वाले 28 व्यक्तियों के विरूद्ध भी कार्यवाही की गयी है ताकि अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लागाया जा सके। अभियान के तहत मादक पदार्थ के अवैध कारोबार में लिप्त 03 असमाजिक तत्वों के विरूद्ध भी कार्यवाही की गयी है। अभियान के तहत 01 लाख 80 हजार कीमत की कुल 18 ग्राम स्मैक एवं लगभग 04 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया है।

Aditi News

Related posts