24.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में एक दिवसीय ‘‘स्टेक होल्डर्स ’’ कार्याशाला आयोजित

पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में एक दिवसीय ‘‘स्टेक होल्डर्स ’’ कार्याशाला आयोजित

कार्यशाला में महिलाओं एवं बच्चों के साथ होने वाली लैंंगिक हिंसा की रोकथाम हेतु पाक्सो एक्ट, सायबर क्राईम, पुर्नवास एवं मानसिक स्वास्थ पर दिया गया प्रशिक्षण

आज दिनांक 17-5-2023 को पुलिस कन्ट्रोल रूम में जन साहस संस्था एवं जबलपुर पुलिस के द्वारा एक दिवसीय ‘‘स्टेक होल्डर्स ’’ कार्याशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला में जबलपुर जिले के शहर एवं देहात के थानों में पदस्थ उर्जा महिला हैल्प डैस्क प्रभारी तथा बाल कल्याण अधिकारी उपस्थित थे।

कार्यशाला में मान्नीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्री उमाशंकर अग्रवाल, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पीडित प्रतिकार योजना 2015 के सम्बंध में तथा जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा जे.जे. एक्ट के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गयी।

समापन के अवसर पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) ने सभी प्रतिभागियों से कहा कि थानों में उर्जा महिला हैल्प डैस्क तथा बाल मित्र कक्षों की स्थापना किये जाने का उद्देश्य हिंसा/प्रताडना से ग्रसित महिला एवं बच्चांे को सहज एवं भयमुक्त वातावरण उपलब्घ कराना है जिससे वह निर्भीक होकर अपनी समस्या बता सके, बाल मित्र कक्ष का एक और उद्देश्य उनके अधिकारों के सम्बंध में जागरूक कर उनके व्यक्तित्व निर्माण मे सहायता करना भी है। आप सभी अति संवेदनशील होकर कार्य करें, पीडित की समस्या का त्वरित निराकरण करें ।

कार्यशाला में सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष श्री यशवंत ठगेले द्वारा बच्चों के संरक्षण एवं पुनर्वास तथा सीडब्ल्यूसी की भूमिका पर एवं रीना डोंगरे मुमुक्षा जोशी द्वारा पाक्सो एक्ट एवं सायबर क्राईम पर जानकारी दी गयी।

Aditi News

Related posts