24.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

“ऑपरेशन शिकंजा’’ क्राईम ब्रांच एवं माढोताल पुलिस की कार्यवाही,पिस्टल एवं कट्टा के साथ 3 युवक पकड़े गये, 2 पिस्टल, 1 कट्टा, 3 कारतूस जप्त

‘‘ऑपरेशन शिकंजा’’ क्राईम ब्रांच एवं माढोताल पुलिस की कार्यवाही,पिस्टल एवं कट्टा के साथ 3 युवक पकड़े गये, 2 पिस्टल, 1 कट्टा, 3 कारतूस जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्याथी (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को गुण्डे बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री तुषार सिंह के मार्गदर्शन में क्राईम बाचं एवं थाना माढोताल की संयुक्त टीम द्वारा 3 बदमाशों को अवैध शस्त्र के साथ रंगे हाथ पकडते हुये 2 पिस्टल, 1 कट्टा एवं 3 कारतूस, जप्त किये गये है।

थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमती रीना पाण्डे शर्मा ने बताया कि दिनंाक 22-5-23 की रात्रि क्राईम ब्रंाच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि कचरा प्लांट के पास ग्रीन सिटी रोड पर राहुल उर्फ छोटे सरकार चौधरी निवासी महगवंा परियट पनागर का कोई अपराध करने की नीयत से कट्टा खोंसे तथा शंकर नगर मरघटाई के पास अवी उर्फ राहुल अहिरवार निवासी शंकर नगर थाना माढ़ोताल एवं कटंगी वाईपास ब्रिज के नीचे मोहित उर्फ पासा विश्वकर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी बजरंग नगर जटाशंकर मंदिर के पास माढ़ोताल पिस्टल एवं कारतूस बेचने की फिराक मे खडे है।

सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना माढ़ोताल की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थानों में दबिश दी जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये के खडे तीनों युवक पुलिस को देखकर भागने लगे, घेराबंदी कर तीनों केा पकडा गया पूछताछ पर तीनों ने अपने नाम राहुल उर्फ छोटे सरकार चौधरी उम्र 21 वर्ष निवासी महगवां परियट थाना प नागर एवं अवी उर्फ राहुल अहिरवार उम्र 22 वर्ष निवासी ऋषिनगर कालोनी शंकर नगर माढ़ोताल तथा मोहित उर्फ पासा विश्वकर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी बजरंग नगर जटाशंकर मंदिर के पास माढ़ोताल बताये, सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर राहुल उर्फ छोटे सरकार पेंट में एक देशी कट्टा खोंसे एवं पेंट की जेब में एक कारतूस रखे मिला इसी प्रकार अवि उर्फ राहुल अहिरवार एवं मोहित उर्फ पासा पेंट में कमर में देशी 1-1 पिस्टल जिनकी मैग्जीन में 1-1 कारतूस लोड है खोंसे मिले।

तीनों आरोपियों से 2 पिस्टल, 1 कट्टा एवं 3 कारतूस जप्त करते हुये तीनो के विरूद्ध थाना माढ़ोताल में पृथक-पृथक धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हूुये उक्त पिस्टल, कट्टा, कारतूस कहॉ से प्राप्त किया के सम्ंबध में पूछताछ जारी है।

उल्लखनीय है कि पकडा गया आरोपी मोहित उर्फ पासा शातिर बदमाश है जिसके विरूद्ध थाना माढोताल में हत्या, मारपीट, आगजनी, आर्म्स एक्ट, सट्टा एक्ट मे 7 अपराध पंजीबद्ध है।

*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपियों केा अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक नरेश झारिया, सहायक उप निरीक्षक दयाशंकर सेन, सुरेन्द्र बड़गैंया, आरक्षक शशिप्रकाश, हरनाम तथा क्राईम बं्राच के सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक अतुल गर्ग, बलराम पाण्डे, ब्रजेन्द्र सिंह आरक्षक अजय लोधी, संतोष दुबे, मुकुल गौतम की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts