26.8 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
देशसामाजिकहैल्थ

भारत वर्ष से अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्म् कालीन खेल प्रतियोगिता मे 225 मानसिक दिव्यांग खिलाड़ी एवं 60 कोच् भाग ले रहे हैं

भारत वर्ष से अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्म् कालीन खेल प्रतियोगिता मे 225 मानसिक दिव्यांग खिलाड़ी एवं 60 कोच् भाग ले रहे हैं

स्पेशल ओलंपिक्स द्वारा अन्तराष्ट्रीय ग्रीष्म कालीन खेल प्रतियोगिता 17 से 25 जून 2023 को बर्लिन जर्मनी में आयोजित है। भारतवर्ष से 225 खिलाड़ी व 60 कोच भाग ले रहे है, प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश से पुजा रावत फुटबॉल, दिशा तिवारी बास्केटबॉल, लक्ष्मी बास्केटबॉल (03 खिलाड़ी) तथा स्नेहलत बारस्कर साइकिलिंग कोच, काजल छत्रसाल जुडो कोच, प्रियंका जोनवाल बास्केटबॉल कोच, सिमरन तिवारी फुटबॉल कोच (04 कोच) भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

आज दिनांक 28 मई 2023 प्रातः 07:00 बजे श्रीमती अमिता चपरा, अध्यक्ष, महिला वित्त विकास निगम के हरी झंडी देकर रवाना किया। स्पेशल ओलंपिक्स के खिलाड़ीयों, यूथ लीडर, कोच सामान्य साइकिलिस्ट, श्री एस एन सिंह, श्री महेंद्र गोगिया GBPRA Cycling Club के सदस्य तथा श्री विशाल सेंगर विभागाध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा, बी एस एस एस कॉलेज के साथ मिलकर जागरूकता हेतु साइकिलिंग रैली विठ्ठल मार्केट से बी एस एस एस कॉलेज तक निकाली गई। सायकिल रैली में मानसिक दिव्यांग खिलाड़ियों तथा सामान्य खिलाडीयो ने (लगभग 100) भाग लिया।

श्री दीपांकर बेनर्जी क्षेत्रीय निर्देशक स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्य प्रदेश, श्री एहतिशाम उद्दीन खेल निर्देशक स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्य प्रदेश, श्री राजेन्द्र बारस्कर प्रभारी स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्य प्रदेश भोपाल सम्भाग, श्री अभिषेक तिवारी अध्यक्ष, स्पेशल ओलंपिक्स भारत भोपाल, श्री नितिन केलपुरे, श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव, नेशनल कोच, स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्य प्रदेश, श्री भूपेंद्र भट्ट युथ लीडर कोच, स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश, श्रीमती श्वेता त्रिवेदी, इशिका दीक्षित, डिलेश्वरी कटरे, दुर्गेश सक्सेना, पुष्पेंद्र कुशवाह, कमलेश रजक, राजेश करोले कोच स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश अभिभावक मंजरी काले सदस्य फैमिली फोरम स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश, श्री आशा विजय उपाध्याय, श्री मंजरी सुधीर काले, श्रीमती संगीता साहू, श्रीमती जया आमले आदि सम्मलित हुये ।

साईकल रैली में लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। रैली समापन पर GBPRA Club तथा BSSS Colleg भोपाल ने प्रतिभागियों को स्वल्पाहार कराया गया। अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों व कोचेस सभी ने अभिवादन कर शुभकामनाये व आशीर्वाद दिया।

Aditi News

Related posts