33.8 C
Bhopal
May 20, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का समापन
विधायक देवेंद्र पटेल गाडरवास ने महिला एवं पुरुष वर्ग की टीम को दिए पुरस्कार एवं शील्ड
KamarRana 
 देवरी—-विधायक कप कबड्डी  का दो दिवसीय महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन, ग्राम पंचायत आली वाडा के हायर सेकेंडरी स्कूल में किया गया । दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में महिला वर्ग एवं पुरुष वर्ग की अनेक टीमों ने भाग लिया। 
   
 अंत में फाइनल मैच महिला टीम बरमान एवं आलिबाड़ा के बीच खेला गया ,जिसमें महिला टीम बरमान ने अलीबाबा को हराकर प्रथम पुरस्कार की राशि 5001 और शील्ड प्राप्त की। ,वहीं द्वितीय पुरस्कार की राशि 2100 महिला टीम आलीवाडा को दी गई ,और तृतीय पुरस्कार की भी राशि 1100 भी महिला टीम आलिवाडा को दी गई।
वहीं पुरुष वर्ग का फाइनल मैच मैं प्रथम पुरस्कार की राशि 7001 और शील्ड देवरी टीम को, तथा द्वितीय पुरस्कार की राशि ₹5001 सिलारी टीम को, और तृतीय पुरस्कार की राशि ₹2100 आलीबाड़ा टीम को दी गई। 
           
महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में पुरस्कार की राशि और शील्ड उदयपुरा विधानसभा के कांग्रेसी विधायक देवेंद्र पटेल गडरवास द्वारा सभी विजेता टीमों को दिए गए।
       इस मौके पर विधायक कप प्रभारी संतोष रघुवंशी, ब्लॉक अध्यक्ष गरुण रघुवंशी , सरपंच दिनेश कुमार धाकड़ , वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रताप सिंह लोधी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ठाकुर वीरेंद्र सिंह, जितेंद्र रघुवंशी देवरी, कमलेश चौबे, गजराज लोधी, एडवोकेट परसोत्तम लोधी पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष जिला रायसेन,  जिला उपाध्यक्ष इरशाद खान, विधायक प्रतिनिधिअयाज खान, हेमरोज खान, पार्षद दिनेश बघेल, गोटी राम अहिरवार, गोपाल शर्मा , नगर अध्यक्ष परसोत्तम रघुवंशी, बबलू धनवाड़ा, रामकुमार रघुवंशी, सुनील रघुवंशी, संजू बाबा गोरखपुर,  ललित लोधी, गुड्डू भैया लोधी, शिवप्रसाद लोधी, तोरण सिंह जी लोधी ,आशीष बघेल, कार्तिक रघुवंशी, सानू रघुवंशी, सानिध्य रघुवंशी, मनोज रघुवंशी, अर्पित रघुवंशी पप्पू वाली वाला नीलेश रघुवंशी, चंदन रघुवंशी ,दीपक भार्गव, दिनेश भार्गव ,मोहन लोधी, संतोष धाकड़, सूरज , हाई स्कूल के प्राचार्य  कमलेश कुमार जी रघुवंशी, ग्राम पंचायत सरपंच नरेंद्र सिंह लोधी,  मदन सिंह  रघुवंशी, शिक्षक ओंकार सिंह रघुवंशी ,शिक्षक नीलेश रघुवंशी, एवं कॉमेंटेटर अनिल पुरोहित उपस्थित रहे।
Aditi News

Related posts