24.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
टेक्नोलॉजी

Bopal जल्दी शुरू होगा 21 करोड़ की लागत से तैयार आरओबी
मंत्री श्री सारंग ने किया सुभाष नगर ओवर ब्रिज का निरीक्षण

भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने सुभाष नगर फ्लाई ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया। श्री सारंग ने कहा कि सुभाष नगर फ्लाई ओवर ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसके बनने के बाद नरेला विधानसभा की जनता को बड़ी सुविधा मिलेगी।

मंत्री श्री सारंग ने कहा कि मेट्रो के पिलर और मैदा मिल की तरफ फ्लाई ओवर के ट्रैफिक की दिक्कतों के निदान पर आज विचार किया गया है। सारंग ने बताया कि मैदा मिल की तरफ एक रोटरी बनाई जाएगी साथ ही ट्रैफिक सिग्नल भी लगाया जाएगा। मॉक ड्रिल कर ट्रैफिक को एक-दो घंटे चला कर देखा जाएगा। सब कुछ सुचारू हो गया तो जल्द ही फ्लाई ओवर को चालू करा दिया जाएगा। इस मौके पर पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता श्री अखिलेश अग्रवाल और जिलाध्यक्ष श्री सुमित पचौरी भी मौजूद थे।

भोपाल शहर में सुभाष नगर में रेलवे क्रॉसिंग क्रं 249-ए सुभाष फाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण में आरओबी की लंबाई  रिटर्न वाल सहित 641. 800 मीटर है। चौड़ाई 15 मीटर रखी गई है। ब्रिज का निर्माण 21 करोड़ 38 लाख रुपये से हुआ है, जिसमें रेलवे पोर्शन 64 मीटर और लोक निर्माण विभाग का पोर्शन 318 मीटर है।

Aditi News

Related posts